बीमा का लालच बना मौत की वजह… ऐसे बुनी हत्या की स्क्रिप्ट, फिर ली पत्नी की जान,
पुलिस के उड़े होश
15 days ago Written By: Ashwani Tiwari
झारखंड के हजारीबाग जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। यहां एक पति ने पैसों के लालच में अपने ही जीवनसाथी की जान ले ली। पदमा प्रखंड के लाटी गांव में रहने वाले इस शख्स ने बीमा की रकम पाने के लिए अपनी पत्नी की हत्या की और फिर उस मौत को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की। लेकिन उसकी ये खौफनाक साजिश ज्यादा दिन नहीं चली। पुलिस की जांच में पूरा सच सामने आ गया और आरोपी पति जेल पहुंच गया।
सड़क किनारे मिली लाश, पति मिला बेहोश घटना 9 अक्टूबर की रात की है। पुलिस को हथिया मोड़ के पास सड़क किनारे एक महिला की लाश मिली थी। मृतका के पास ही उसका पति मुकेश कुमार मेहता बेहोश हालत में पड़ा मिला। शुरुआत में लोगों ने इसे सड़क दुर्घटना समझा और पुलिस ने भी ऐसा ही माना। मृतका की पहचान पदमा के दोनईकला निवासी महावीर उर्फ मुंशी प्रसाद मेहता की पुत्री के रूप में हुई।
बीमा के लालच में रची खौफनाक साजिश पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया। दरअसल, आरोपी मुकेश कुमार मेहता ने अपनी पत्नी के नाम पर 75 लाख रुपये का बीमा करा रखा था। उसी रकम के लालच में उसने अपनी पत्नी की जान ले ली। पुलिस ने जब गहराई से पूछताछ की तो मुकेश ने खुद अपने अपराध को स्वीकार कर लिया।
पत्नी की हत्या कर बनाया एक्सीडेंट का नाटक मुकेश ने बताया कि उसने सड़क पर ही पत्नी की नाक और मुंह दबाकर हत्या की, ताकि कोई निशान न मिले। इसके बाद उसने पत्नी को सड़क पर लिटा दिया और खुद उसके पास जाकर लेट गया ताकि घटना एक्सीडेंट जैसी लगे। लेकिन जब पुलिस ने सबूत जुटाने शुरू किए तो उसकी चालाकी पकड़ में आ गई।
पुलिस ने भेजा जेल पदमा थाना पुलिस ने आरोपी मुकेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच आगे बढ़ा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।