मंडी में नाले को लांघते हुए नर्स का वीडियो वायरल,
उफनते नाले को लांघकर पहुंचाई वैक्सीन
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से इंसानियत और कर्तव्यपरायणता की मिसाल पेश करने वाली खबर सामने आई है। यहाँ टिककर गांव की रहने वाली स्टाफ नर्स कमला देवी ने अपनी ड्यूटी निभाने के लिए जान की परवाह न करते हुए उफनते नाले को पार किया।
नाले को लांघते हुए बना वायरल वीडियो
मंडी जिले की चौहार घाटी की सुधार पंचायत में कार्यरत कमला देवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वे उफनते हुए नाले पर छलांग लगाती नज़र आती हैं। लोग उनके साहस और सेवा भावना को सलाम कर रहे हैं। इस दृश्य ने लोगों को ऋतिक रोशन की फिल्म कृष के एक्शन सीन की याद दिला दी।
बादल फटने से बिगड़े हालात
20 अगस्त को शिल्हबुधानी पंचायत में बादल फटने से आई बाढ़ ने कई पैदल पुल बहा दिए। इसके कारण स्थानीय लोगों को नदी-नालों से गुजरना बेहद कठिन हो गया। बावजूद इसके, स्टाफ नर्स कमला देवी शुक्रवार सुबह कठोग पंचायत के हुरंग नारायण देवता गांव में वैक्सीनेशन ड्यूटी पर पहुंचने के लिए निकलीं और उफनते नाले को छलांग लगाकर पार किया।
सेवा को प्राथमिकता
खतरे के बावजूद कमला देवी ने गांव पहुंचकर वैक्सीनेशन का काम पूरा किया। उनके इस साहसिक कदम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कठिन परिस्थितियों में भी घाटी के लोग अपने सेवाभाव और कर्तव्य के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं।