हरियाणा में पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस,
सेना की जानकारी पाकिस्तान भेजने का बड़ा आरोप
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Haryana News: हरियाणा में पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान पलवल जिले के हथीनखंड गांव के तौफिक के रूप में हुई है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के इनपुट पर पलवल पुलिस की सीआईए ने उसे दबोचा है। आरोपी पर भारतीय सेना की गतिविधियों की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने और देशद्रोह समेत कई धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही हैं और बड़े खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
आरोपी का पाकिस्तान से संबंध और जासूसी की कहानी सूत्रों के अनुसार तौफिक 2022 में पाकिस्तान गया था और वहीं से जासूसी की गतिविधियां शुरू हुईं। आरोपी ने अपने मोबाइल और अन्य उपकरणों के जरिए संवेदनशील खुफिया जानकारी पाकिस्तान उच्चायोग को भेजी। प्रारंभिक जांच में आरोपी ने कई लोगों को वीजा लगवाकर पाकिस्तान भेजने की बात भी कबूल की। इसके अलावा देशद्रोह से जुड़े कई सबूत भी उसके पास से बरामद किए गए हैं। खुफिया एजेंसियों और हरियाणा पुलिस की संयुक्त पूछताछ में इस मामले के कई और पहलू सामने आने की उम्मीद है।
हरियाणा में जासूसी के पहले भी केस बता दें कि हरियाणा में यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले हिसार की चर्चित यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी पाकिस्तान जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह अब तक जेल में बंद है। इसके अलावा कैथल, पानीपत और नूंह जिले से भी जासूसी के आरोप में कई लोग पकड़े गए हैं। पंजाब से भी इस तरह के मामले सामने आए हैं। यह पूरे देश में जासूसी की बढ़ती घटनाओं को उजागर करता है और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता को दर्शाता है।
सुरक्षा एजेंसियों की आगे की रणनीति पुलिस और खुफिया एजेंसियां आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। इस पूछताछ से और खुलासे होने की उम्मीद है, जिससे पाकिस्तान के साथ चल रही जासूसी की साजिश का पूरा नेटवर्क उजागर हो सके। सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले को गंभीरता से देख रही हैं और आरोपी के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी पहचान करने में जुटी हैं।