हैरान कर देने वाला सिलसिला- हरियाणा में 20 दिन में 5 बार भूकंप,
आज फिर झज्जर में कांपी धरती
9 days ago
Written By: NEWS DESK
हरियाणा में एक बार फिर धरती कांपी है। गुरुवार, 17 जुलाई को दोपहर 12:34 बजे झज्जर जिले के दुल्हेड़ा गांव के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई। हालांकि, किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। इससे पहले बुधवार-गुरुवार की आधी रात 12:46 बजे भी रोहतक में झटके आए थे, जिसकी तीव्रता 3.6 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र गांव भालौठ के पास जमीन से 10 किलोमीटर गहराई में था।
20 दिन में 5 बार हिली हरियाणा की धरती
पिछले कुछ दिनों से हरियाणा भूकंप की गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार बीते 20 दिनों में 5 बार भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं।
-
27 जून: महेंद्रगढ़ में शाम को 2.8 तीव्रता का भूकंप आया। गहराई 5 किलोमीटर थी।
-
10 जुलाई: सुबह 9:05 बजे झज्जर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया। झटके गुरुग्राम, पानीपत, हिसार, रेवाड़ी तक महसूस किए गए।
-
11 जुलाई: शाम 7:49 बजे झज्जर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया।
-
16-17 जुलाई रात: 12:46 बजे रोहतक में 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। रातभर लोगों में डर बना रहा।
-
17 जुलाई दोपहर: झज्जर में फिर भूकंप आया, तीव्रता 2.5 रही।
क्यों बार-बार आ रहे हैं भूकंप ?
भूकंप विज्ञानियों के मुताबिक, हरियाणा से लेकर उत्तराखंड के देहरादून तक एक सक्रिय फॉल्ट लाइन मौजूद है। यह भूगर्भीय दरार ज़मीन के अंदर प्लेटों की हलचल के चलते सक्रिय रहती है। जब प्लेटें आपस में टकराती हैं, तो उससे कंपन पैदा होता है, जो भूकंप के रूप में सतह पर महसूस होता है।
हरियाणा के 12 जिले संवेदनशील
राज्य के 12 जिले भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील माने जा रहे हैंअ जिनमे रोहतक, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत, करनाल, महेंद्रगढ़, अंबाला, पंचकूला, नूंह, पलवल शामिल हैंअ
राहत की बात – कोई नुकसान नहीं
अब तक आए सभी भूकंप मध्यम या हल्की तीव्रता के रहे हैं, जिससे किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि लगातार आ रहे झटकों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है और विशेषज्ञों ने सतर्क रहने की सलाह दी है।