कांवड़ यात्रा के मद्देनजर हरिद्वार के सभी स्कूल-कॉलेज 14 से 23 जुलाई तक बंद,
ऑनलाइन मोड में पढ़ाई का निर्देश
16 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में सावन माह के दौरान आयोजित होने वाली कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 14 से 23 जुलाई 2025 तक जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय भीड़भाड़ और ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने तथा छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार में भारी संख्या में कांवड़ियों का आवागमन होता है। इस वजह से शहर की प्रमुख सड़कों पर भीड़ बढ़ जाती है और यातायात मार्गों को बंद या डायवर्ट करना पड़ता है, जिससे स्कूल-कॉलेज आने-जाने वाले छात्रों को परेशानी हो सकती है। इसे देखते हुए 10 दिनों का विशेष अवकाश घोषित किया गया है।
ऑफलाइन नहीं, ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि, इस अवकाश के दौरान शिक्षण संस्थानों में ऑफलाइन कक्षाएं पूरी तरह बंद रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। डीएम ने सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देशित किया है कि वे समय रहते ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करें ताकि छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो।
किन-किन संस्थानों पर लागू होगा आदेश?
यह आदेश हरिद्वार जनपद के अंतर्गत आने वाले सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों पर लागू होगा जिनमे कक्षा 12 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूल, सभी डिग्री कॉलेज और विश्वविद्यालय, तकनीकी व प्राविधिक संस्थान, सभी आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।
हर साल बढ़ रही है कांवड़ मेले की भीड़
सावन के पावन अवसर पर हरिद्वार में लगने वाला कांवड़ मेला उत्तर भारत के सबसे बड़े धार्मिक आयोजनों में से एक है। इस दौरान लाखों श्रद्धालु गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचते हैं, जिससे सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल एक बड़ी चुनौती बन जाती है। प्रशासन हर वर्ष इस अवसर पर विशेष प्रबंध करता है, और इस बार एहतियातन शिक्षण संस्थानों में अवकाश का निर्णय लिया गया है।