हरिद्वार की कांवड़ यात्रा में दिखी गुंडागर्दी, महिला से मारपीट,
वायरल वीडियो से भड़की प्रतिक्रिया
12 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तराखंड के हरिद्वार से कांवड़ यात्रा के दौरान एक शर्मनाक घटना सामने आई है जिसने यात्रा की गरिमा और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 14 जुलाई को दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर ऋषिकुल चौक के पास स्कूटी सवार एक महिला की गाड़ी से कांवड़ियों को मामूली टक्कर लगने पर मामला हिंसक हो गया।
मामूली टक्कर पर बेकाबू हुए कांवड़िये
घटना के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टक्कर के बाद एक महिला कांवड़िया सबसे पहले स्कूटी सवार महिला की ओर दौड़ती है और उसके बाल खींचते हुए उसे सड़क पर गिरा देती है। इसके बाद अन्य कांवड़िये भी शामिल हो जाते हैं और महिला को चप्पलों, थप्पड़ों और लात-घूंसों से बेरहमी से पीटते हैं।
सड़क पर भीड़ के बीच हुई शर्मनाक पिटाई
घटना के दौरान एक स्थानीय व्यक्ति ने कांवड़ियों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उग्र भीड़ ने उसकी बात को अनसुना कर दिया। महिला को खुलेआम सड़क पर पीटते देख राहगीरों में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने जांच शुरू की, शिकायत अब तक नहीं
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। हालांकि, अब तक इस मामले में किसी भी पक्ष ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।