ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो सकते हैं हार्दिक पंड्या,
जानें किस इंजरी ने दिया झटका
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Hardik Pandya: भारत के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप फाइनल से पहले चोटिल होने वाले हार्दिक को लंबे समय तक मैदान से दूर रहना पड़ सकता है। इसी वजह से उन्होंने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में भी हिस्सा नहीं लेने की संभावना जताई है। 19 अक्टूबर से शुरू हो रही इस दौरे में भारत को तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने हैं। पंड्या की चोट ने टीम के कॉम्बिनेशन पर भी असर डाला है।
19 अक्टूबर से भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या को चार हफ्ते आराम की सलाह दी गई है। ऐसे में उनका ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल होना लगभग असंभव है। दौरे में भारत को तीन वनडे और पांच टी-20 मैच खेलने हैं। वनडे सीरीज में पंड्या का न होना टीम के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह ऑलराउंडर के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
टी-20 सीरीज तक हो सकती है वापसी 31 साल के हार्दिक को दुबई में श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में चोट लगी थी। अब तक की जानकारी के अनुसार, वह वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि, अगर समय रहते ठीक हो गए तो पांच मैच की टी-20 सीरीज में कुछ मुकाबलों में शामिल हो सकते हैं। यह टीम के लिए राहत की बात होगी।
मेडिकल टीम की रिपोर्ट का इंतजार बीसीसीआई की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मेडिकल टीम की रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट के बाद ही चोट की गंभीरता और वापसी की संभावना का सही अंदाजा लगाया जा सकेगा।
किस इंजरी से परेशान हैं हार्दिक जानकारी मिली है कि हार्दिक पंड्या को क्वाड्रीसेप्स (जांघ की अगली मांसपेशियों) में चोट लगी है। एशिया कप में वह टीम के लीड बॉलर थे और नई गेंद से पहले ओवर फेंक रहे थे। उनका न होना टीम के लिए फील्डिंग और बॉलिंग के लिहाज से चुनौती बनता है।
एशिया कप फाइनल में भी महसूस हुई कमी हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति एशिया कप फाइनल में साफ नजर आई। टीम ने तिलक वर्मा की मदद से कुछ संभाला, लेकिन फिनिशर और ऑलराउंडर के रूप में पंड्या की कमी खली। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका न होना भारत के लिए बड़ा झटका होगा।