एक फ्लैट, दो मौतें...
गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी की हत्या के बाद की आत्महत्या
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Delhi News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर 37D स्थित मिलेनिया-1 सोसाइटी में रविवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 33 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी 33 वर्षीय पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना रविवार को दोपहर 3 बजे से 3:30 बजे के बीच हुई। आरोपी पति ने वारदात से पहले अपने दोस्तों के व्हाट्सऐप ग्रुप में एक वीडियो भेजकर पत्नी की हत्या और खुदकुशी की बात कबूल की थी। बेंगलुरु में रहने वाले एक दोस्त ने वीडियो देखकर तुरंत गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
वारदात से पहले भेजा गया वीडियो पुलिस के अनुसार, मृतक दंपति की शादी तीन साल पहले हुई थी और उनके कोई बच्चे नहीं थे। वे कई साल से गुरुग्राम में रह रहे थे। पति उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले का रहने वाला था, जबकि पत्नी पश्चिम बंगाल के आसनसोल जिले से थीं। जिस दोस्त को वीडियो मिला था, उसे केवल सोसाइटी का नाम मालूम था। उसने तुरंत इंटरनेट पर खोजकर सेक्टर 10 पुलिस स्टेशन के एसएचओ का नंबर निकाला और घटना की रिपोर्ट दी।
मौके पर पहुंची पुलिस, बंद फ्लैट में मिले शव गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप तुरान ने बताया कि उन्हें यह जानकारी लगभग 4 बजे मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और फ्लैट को अंदर से बंद पाया। दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस ने देखा कि महिला का शव फर्श पर पड़ा था और उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे। वहीं, पति का शव फंदे पर लटका हुआ था। इससे साफ हुआ कि पहले पत्नी की गला घोंटकर हत्या की गई और फिर पति ने आत्महत्या कर ली।
जांच में सामने आए तथ्य जांचकर्ताओं का मानना है कि कपल के बीच किसी बहस के बाद यह वारदात हुई होगी। हालांकि दंपति के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि उन्हें किसी वैवाहिक विवाद की जानकारी नहीं थी। ग्रुप चैट में भेजे गए वीडियो में पति ने पत्नी की हत्या करने की बात कबूल की, माफी मांगी और कहा कि वह खुद को मारने जा रहा है। जब तक उसका दोस्त वीडियो देखकर पुलिस तक पहुंचा, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।