गुरुग्राम में बेटी की कमाई बना पिता के अहंकार की वजह,
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर की गई हत्या
15 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Radhika Yadav: गुरुग्राम से गुरुवार सुबह एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई, जहां 25 वर्षीय राज्य स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना गुरुग्राम के सुशांत लोक फेज-2 स्थित उनके तीन मंजिला मकान में सुबह करीब 10:30 बजे हुई, जब राधिका किचन में खाना बना रही थीं। पुलिस के मुताबिक, उन्हें तीन गोलियां पीठ में मारी गईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
बेटी की कामयाबी से खफा था पिता
आरोपी पिता की पहचान 51 वर्षीय दीपक यादव के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि दीपक यादव अपनी बेटी द्वारा चलाए जा रहे टेनिस अकादमी से नाराज था। वह अकसर उसे अकादमी बंद करने को कहता था लेकिन राधिका मना कर देती थी। पड़ोसियों और गांव वज़ीराबाद के लोगों द्वारा मजाक उड़ाने की वजह से वह मानसिक तनाव में था।
लोग कहते थे बेटी की कमाई खा रहा है
पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक यादव को गांव में लोग ताने मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जीवन बिता रहा है। इससे उसका घमंड और स्वाभिमान आहत हुआ। पुलिस के अनुसार, उसने पिछले 15 दिनों से डिप्रेशन झेलने की बात भी कबूल की है। एफआईआर में लिखा है कि वह इस अपमान को अब और बर्दाश्त नहीं कर सका, इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
सोशल मीडिया पोस्ट से और बढ़ा विवाद
पुलिस के मुताबिक, हाल में राधिका द्वारा सोशल मीडिया पर डाला गया एक वीडियो भी बाप-बेटी के बीच झगड़े की वजह बना। दीपक को यह पोस्ट नागवार गुजरा और उसने इस पर भी नाराजगी जताई थी। पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
होनहार खिलाड़ी थीं राधिका
राधिका यादव स्कॉटिश हाई इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ी थीं और 2018 में उन्होंने कॉमर्स स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास की थी। वे स्कूल टाइम से ही टेनिस खेल रही थीं। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) की डबल्स रैंकिंग में वह 113वें स्थान पर थीं और टॉप 200 में शामिल थीं। हाल ही में वह कंधे की चोट से जूझ रही थीं, लेकिन इसके बावजूद अपनी टेनिस अकादमी चला रही थीं और युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा दे रही थीं।
पूरे इलाके में मातम
राधिका की मौत से न सिर्फ खेल जगत बल्कि उनके जानने वालों और इलाके में गहरा शोक फैल गया है। एक होनहार बेटी को उसके अपने ही पिता ने समाज के डर और झूठे सम्मान के नाम पर हमेशा के लिए खामोश कर दिया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य पहलुओं पर भी जांच जारी है।