गुजरात के वडोदरा में 45 साल पुराना पुल टूटा,
4 वाहन नदी में गिरे, 2 की मौत, 8 घायल
17 days ago
Written By: NEWS DESK
गुजरात के वडोदरा जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब महिसागर नदी पर बना करीब 45 साल पुराना पुल अचानक टूट गया। यह पुल मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता था। हादसे के समय पुल पर से गुजर रहे दो ट्रक, एक बोलेरो समेत कुल 4 वाहन नदी में गिर गए।
दो की मौत आठ घायल
वहीं, इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 6 को पादरा अस्पताल और 2 को वडोदरा के सयाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तीन लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
वहीं, घटना की सूचना के बाद घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की तीन टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। हादसे की खबर मिलते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
प्रशासन पर गंभीर आरोप
वहीं, स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि, यह पुल बेहद जर्जर हालत में था और कई बार इसकी मरम्मत की मांग की गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ और इसके लिए पूरी तरह से सरकारी तंत्र जिम्मेदार है।
जांच में जुटा प्रशासन
बताया जा रहा है कि, यह ब्रिज भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड जैसे दक्षिण गुजरात के प्रमुख जिलों को सौराष्ट्र से जोड़ता था। इसके टूटने से अब इन क्षेत्रों के निवासियों को लंबा रास्ता तय कर सौराष्ट्र पहुंचना पड़ेगा, जिससे परिवहन और पर्यटन दोनों पर बड़ा असर पड़ेगा। फिलहाल पुल टूटने के कारणों की जांच जारी है, और प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।