गुजरात के जूनागढ़ में मरम्मत के दौरान पुल का स्लैब गिरा,
8 लोग नीचे गिरे, बड़ी दुर्घटना टली
11 days ago
Written By: NEWS DESK
गुजरात के जूनागढ़ जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब मरम्मत के दौरान एक पुल का स्लैब अचानक ढह गया। हादसा मांगरोल तालुका के अजाज गांव में हुआ, जहां एक पुल की मरम्मत का कार्य जारी था। इसी दौरान स्लैब टूट गया और उस पर खड़े आठ लोग लगभग 15 फीट नीचे गिर गए।
पुल के साथ मशीन भी गिरी
मिली जानकारी के मुताबिक इस पुल के साथ एक हिताची मशीन भी तेज आवाज के साथ नीचे जा गिरी। हादसे के वक्त कई लोग पुल पर खड़े थे, जो सीधा नीचे नदी में गिरे। हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
बाधित रहा रास्ता
बताया गया कि यह पुल केशोद और माधवपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है, जिससे प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन गुजरते हैं। घटना के बाद कुछ समय के लिए रास्ता बाधित रहा।
एक हफ्ते के भीतर दूसरी घटना
आपको बताते चलें कि गुजरात में एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी पुल दुर्घटना है। इससे पहले 9 जुलाई को वडोदरा के गंभीर ब्रिज के गिरने की घटना में 21 लोगों की मौत हो गई थी और एक व्यक्ति अब भी लापता है। लगातार हो रही पुल दुर्घटनाओं ने राज्य में बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और पुल की मरम्मत और सुरक्षा प्रक्रियाओं की समीक्षा शुरू कर दी गई है।