गुजरात हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के दौरान बीयर पीते वीडियो पर कोर्ट सख्त,
सीनियर वकील पर अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू
24 days ago
Written By: NEWS DESK
गुजरात हाईकोर्ट में एक सीनियर एडवोकेट द्वारा वर्चुअल सुनवाई के दौरान बीयर पीने का वीडियो सामने आने के बाद अदालत ने इस मामले में सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने वरिष्ठ वकील भास्कर तन्ना के खिलाफ अदालत की अवमानना की कार्यवाही शुरू कर दी है।
26 जून का बताया जा रहा है वीडियो
वहीं यह वीडियो 26 जून का बताया जा रहा है, जिसमें सीनियर एडवोकेट भास्कर तन्ना को जस्टिस संदीप भट्ट के समक्ष ऑनलाइन सुनवाई के दौरान मग से बीयर पीते देखा गया। मामला सामने आने पर गुजरात हाईकोर्ट की जस्टिस एएस सुपेहिया और जस्टिस आरटी वच्छानी की खंडपीठ ने इस व्यवहार को अपमानजनक करार दिया।
कोर्ट का सख्त रुख, वर्चुअल पेशी पर भी रोक
कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि, अवमानना कार्यवाही के दौरान भास्कर तन्ना को बेंच के समक्ष वर्चुअली भी पेश होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अदालत ने कहा कि, यह आदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के समक्ष रखा जाएगा और यदि वह अनुमति देते हैं तो यह मामला अन्य बेंचों को भी भेजा जा सकता है।
सीनियर एडवोकेट के दर्जे पर उठे सवाल
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि, वकील का यह आचरण अनुशासनहीन और न्यायिक गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है। इस प्रकार की हरकतों से नए वकीलों पर नकारात्मक असर पड़ता है, जो सीनियर वकीलों को रोल मॉडल और मार्गदर्शक के रूप में देखते हैं। कोर्ट ने यह भी कहा कि, तन्ना को दिए गए सीनियर एडवोकेट के दर्जे पर पुनर्विचार की आवश्यकता है, क्योंकि उन्होंने उस विशेषाधिकार को अपवित्र किया है जो उन्हें इस पद के साथ प्राप्त होता है।
अगली सुनवाई दो हफ्ते बाद
वहीं, अदालत ने हाईकोर्ट की रजिस्ट्री को ये निर्देश दिए हैं कि, वह इस मामले पर रिपोर्ट तैयार करे और वीडियो सबूत के रूप में सुरक्षित रखा जाए। मामले की अगली सुनवाई दो सप्ताह बाद निर्धारित की गई है।