गूगल करेगा भारत में 1,26,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश,
बनेगा अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा Ai हब
14 days ago Written By: Ashwani Tiwari
अमेरिकी टेक दिग्गज गूगल ने भारत में अपने सबसे बड़े निवेश की घोषणा की है। कंपनी अगले पांच सालों में भारत में 15 अरब डॉलर यानी करीब 1,26,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी। यह निवेश आंध्र प्रदेश में एक विशाल डेटा सेंटर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब बनाने के लिए होगा। गूगल का यह प्रोजेक्ट अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा एआई हब बनेगा और भारत को वैश्विक टेक मैप पर मजबूत करेगा। इस कदम से डिजिटल अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी और स्थानीय स्तर पर हजारों नौकरियां पैदा होंगी।
विशाखापत्तनम में डेटा सेंटर कैंपस गूगल विशाखापत्तनम में 1 गीगावाट क्षमता वाला डेटा सेंटर कैंपस बनाएगी। इसमें एआई इंफ्रास्ट्रक्चर, बड़े पैमाने पर रिन्यूएबल एनर्जी सोर्स और एक्सपैंड फाइबर-ऑप्टिक नेटवर्क शामिल होगा। यह कैंपस तेजी से बढ़ती एआई सर्विसेस की मांग को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है। गूगल का यह कदम बड़े टेक कंपनियों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा का हिस्सा है, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन भी एआई और क्लाउड सेवाओं के लिए डेटा सेंटरों पर भारी निवेश कर रही हैं।
डिजिटल अर्थव्यवस्था और रोजगार गूगल के CEO सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत सबसे तेजी से बढ़ता बाजार है और यह निवेश डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को बढ़ावा देगा। डेटा सेंटर प्रोजेक्ट स्थानीय स्तर पर हजारों नौकरियां पैदा करेगा और आंध्र प्रदेश को एआई का केंद्र बना सकता है। रिन्यूएबल एनर्जी का इस्तेमाल भी पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद करेगा।
एआई स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम
इस निवेश के तहत गूगल एआई स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाएगा। इससे स्टार्टअप्स और छोटे बिजनेस को नई तकनीकें सीखने और अपनाने का मौका मिलेगा। गूगल भारत के डिजिटल इंडिया और 5जी, IoT, ई-गवर्नेंस प्रोग्राम्स से भी जुड़ेगा। आंध्र प्रदेश सरकार ने डेटा सेंटर निवेश को फाइनल कर 6 गीगावाट क्षमता बनाने पर फोकस रखा है।