Google सर्च AI अब हिन्दी में, सवाल चाहे टेढ़ा हो या सीधा…
जवाब मिलेगा झटपट
7 hours ago
Written By: Ashwani Tiwari
Google AI : अब भारतवासियों के लिए गूगल का इस्तेमाल और भी आसान हो गया है। गूगल ने अपने AI सर्च मोड को अंग्रेज़ी के बाद अब हिन्दी में भी उपलब्ध करा दिया है। इसका मतलब है कि अब लोग कठिन से कठिन सवालों के जवाब सीधे हिन्दी में विस्तार से पूछ सकते हैं और पा सकते हैं। यह सुविधा गूगल के Gemini 2.5 मॉडल पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि गूगल AI सर्च दुनिया भर से 10 अलग-अलग स्रोतों जैसे वेबसाइट, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और एक्स से जानकारी जुटाकर एक जगह हिन्दी में उपलब्ध कराएगा।
सुन्दर पिचाई ने किया ऐलान
Google और Alphabet के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिन्दी के साथ-साथ इंडोनेशियन, जापानी, कोरियन और ब्राजीलियन पुर्तगाली भाषाओं में भी गूगल AI सर्च उपलब्ध हो गया है। इस कदम से करोड़ों यूज़र्स को फायदा होगा, खासकर भारत में जहां बड़ी संख्या में लोग हिन्दी में इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं।
हिन्दी में कैसे करेगा काम
गूगल का AI मोड अब आपके सवालों का जवाब उसी तरह देगा जैसे अंग्रेज़ी में देता था। उदाहरण के लिए अगर कोई पूछे कि अक्टूबर में परिवार के साथ छुट्टियों के लिए वियतनाम और श्रीलंका में से कौन बेहतर है, तो गूगल AI सर्च हिन्दी में मौसम, यात्रा खर्च, घूमने की जगहों और अन्य ज़रूरी जानकारियां विस्तार से बताएगा। इसी तरह गूगल लेंस की मदद से आप कोई फोटो अपलोड कर सकते हैं और सवाल पूछ सकते हैं। जैसे बारिश के मौसम में बालकनी में कौन-से खुशबूदार पौधे लगाऊं इस पर गूगल AI आपको हिन्दी में ही सुझाव देगा।
जानें क्यों है खास
गूगल ने कुछ महीने पहले ही अपने सर्च में AI मोड जोड़ा था। अब हिन्दी में यह सुविधा मिलने से लोगों को बार-बार अलग-अलग वेबसाइट्स और टैब खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गूगल AI दुनिया भर से जानकारी इकट्ठा कर सीधे हिन्दी में पेश कर देगा। यह कदम भारत समेत उन देशों के लिए बेहद अहम है, जहां अंग्रेज़ी से ज्यादा लोग अपनी मातृभाषा में इंटरनेट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं।