चांदी पहली बार 2 लाख रुपये के पार, सोना भी रिकॉर्ड स्तर पर…
क्यों बढ़ रहे दाम, जानें पूरा कारण
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में मंगलवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। जहां सोना नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, वहीं चांदी के दाम ने इतिहास रचते हुए पहली बार 2 लाख रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। खास बात यह है कि सिर्फ मौजूदा हफ्ते में ही चांदी करीब 17 हजार रुपये महंगी हो चुकी है। सुबह मुनाफावसूली के कारण गिरावट दिखने के बावजूद दोपहर बाद चांदी और सोने दोनों की कीमतों में फिर से तेज तेजी आई। जानकारों का कहना है कि ब्याज दरों में कटौती, सप्लाई की कमी और वैश्विक बाजारों में बढ़ी मांग की वजह से दाम तेजी से ऊपर जा रहे हैं।
चांदी ने बनाया इतिहास, पहली बार 2 लाख रुपये के पार MCX के आंकड़ों के अनुसार, कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 1,420 रुपये की तेजी के साथ 2,00,362 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि, दोपहर 3:15 बजे यह मामूली 46 रुपये की गिरावट के साथ 1,98,896 रुपये पर ट्रेड करती दिखी। सुबह चांदी 1,984 रुपये की गिरावट के साथ 1,96,958 रुपये पर खुली थी और 1,96,957 रुपये तक नीचे गई। यानी दिन के न्यूनतम स्तर से 3,405 रुपये की तेज रिकवरी देखने को मिली।
दिसंबर में चांदी का जोरदार रिटर्न नवंबर के आखिरी कारोबारी दिन चांदी की कीमत 1,74,981 रुपये थी, जो अब बढ़कर कुल 25,381 रुपये ऊपर जा चुकी है। सिर्फ मौजूदा हफ्ते में ही इसके दाम 16,954 रुपये बढ़े हैं। उम्मीद से ज्यादा तेजी ने निवेशकों को हैरान कर दिया है।
सोने की कीमतों में भी जबरदस्त उछाल चांदी के साथ-साथ सोने ने भी नए रिकॉर्ड बनाए हैं। MCX पर सोना 1,642 रुपये की तेजी के साथ 1,34,111 रुपये पर पहुंच गया। लगभग दो महीनों बाद सोना इस स्तर पर पहुंचा है। सुबह सोना हल्की गिरावट के साथ 1,32,442 रुपये पर खुला था। दिसंबर में सोने की कीमत में अब तक 3,649 रुपये का इजाफा हो चुका है।