आग लगी और सबकुछ बंद, गोवा क्लब हादसे में कैसे नहीं बच पाए लोग…
जांच में चौंकाने वाले खुलासे
8 days ago Written By: News Desk
Goa nightclub fire: गोवा के अर्पोरा इलाके में देर रात हुए नाइट क्लब हादसे ने पूरे राज्य को सदमे में डाल दिया है। Birch by Romeo Lane नाइट क्लब में लगी भयानक आग में अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है और कई घायल बने हुए हैं। मरने वालों में विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं, जबकि कुछ शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि क्लब में फायर सेफ्टी से जुड़े कई नियमों का पालन ही नहीं किया गया था। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और एक ही एंट्री-एग्ज़िट रास्ता होने के कारण अधिकांश लोग बाहर नहीं निकल पाए। पुलिस ने क्लब संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और घटना की गहन जांच जारी है।
फायर सेफ्टी में गंभीर लापरवाही, एक ही रास्ता बना मौत का कारण शुरुआती जांच में सबसे बड़ा खुलासा यह हुआ कि क्लब में प्रवेश और बाहर निकलने का रास्ता एक ही था। आग फैलते ही लोग उसी एक रास्ते से बाहर आने की कोशिश करते रहे, जिसके कारण कई लोग फंस गए और उनका दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार अधिकतर मौतें जहरीला धुआं भरने से हुई हैं, जबकि कुछ लोग आग में जल भी गए। फायर सेफ्टी के अनिवार्य नियमों अलार्म सिस्टम, वेंटिलेशन और इमरजेंसी एग्ज़िट का पालन नहीं किया गया था।
25 की मौत, कई विदेशी पर्यटक भी थे अंदर उत्तर गोवा पुलिस ने बताया कि मृतकों में 4 विदेशी पर्यटक और 14 स्टाफ मेंबर शामिल हैं। बाकी मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। हादसे में 7 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसका शरीर 60% से अधिक जल चुका है। बाकी घायलों की स्थिति स्थिर है। पुलिस को आशंका है कि कई विदेशी पर्यटक भी मृतकों में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि दुर्घटना के समय क्लब में बड़ी संख्या में विदेशी मौजूद थे।
कैसे आग लगी कारण अभी साफ नहीं, दो संभावनाएं सामने दमकल विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती संकेत बताते हैं कि किचन एरिया या इलेक्ट्रिकल सेक्शन से आग भड़क सकती है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि असली कारण जांच रिपोर्ट के बाद ही बताया जा सकेगा। इस हादसे के बाद क्लब को सील कर दिया गया है और प्रबंधन टीम से पूछताछ की जा रही है। अगर नियमों का उल्लंघन साबित हुआ, तो क्लब मालिकों पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
सीएम का बयान- गोवा टूरिज्म इतिहास की सबसे बड़ी आग दुर्घटना मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि यह गोवा के पर्यटन इतिहास का सबसे दुखद दिन है। उन्होंने बताया कि आग को आधे घंटे में बुझा लिया गया था, लेकिन कई लोग क्लब के अंदर ही फंस गए जिसके कारण दम घुटने से उनकी मौत हुई। सरकार ने मैजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम ने साफ कहा कि क्लब को किसने परमिशन दी और फायर सेफ्टी व बिल्डिंग नॉर्म्स का पालन हुआ या नहीं सबकी जांच की जाएगी। क्लब मालिकों के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है, जबकि मैनेजर और अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।