गोवा नाइटक्लब में कैसे भड़की भीषण आग, 25 की मौत… चश्मदीदों ने बताई अंदर की पूरी दहशत
चश्मदीदों ने बताई अंदर की पूरी दहशत
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Goa nightclub fire: गोवा के उत्तर जिले के अर्पोरा क्षेत्र में स्थित मशहूर नाइटक्लब Birch by Romeo Lane में देर रात लगी भीषण आग ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हादसे में 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि करीब 50 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को तुरंत गोवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा राहत टीमें रातभर मौके पर जुटी रहीं। फिलहाल आग लगने की वजहों की जांच की जा रही है, क्योंकि शुरुआती अनुमान और स्थानीय लोगों के बयान एक-दूसरे से मेल नहीं खा रहे हैं।
नाइटक्लब में भीषण आग, 25 की मौत और 50 घायल अधिकारियों के अनुसार नाइटक्लब में लगी आग में 25 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में 4 पर्यटक और 14 स्टाफ मेंबर शामिल हैं, जबकि 7 लोगों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसे के समय अंदर कितने लोग फंसे थे। घायलों को तत्काल गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
गैस सिलिंडर ब्लास्ट का शक, पर स्थानीय लोगों ने नहीं सुना धमाका शुरुआत में आग का कारण गैस सिलिंडर विस्फोट माना जा रहा था। लेकिन आसपास के स्थानीय लोगों ने साफ कहा कि उन्होंने कोई जोरदार धमाका नहीं सुना। इसी कारण जांच एजेंसियां अब दूसरे कारणों की भी पड़ताल कर रही हैं। इसमें पटाखों, सेलिब्रेशन के लिए रखे गए रसायनों या अन्य ज्वलनशील सामग्री से आग भड़कने की आशंका शामिल है।
सभी पहलुओं पर जांच, सुरक्षा मानकों पर उठे सवाल कुछ अधिकारियों ने बताया कि आग का फैलाव एलपीजी सिलिंडर विस्फोट जैसा लग रहा था, इसलिए हर एंगल से जांच की जा रही है। गोवा सरकार और मुख्यमंत्री ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। नाइटक्लब में सुरक्षा मानकों के पालन, खतरनाक सामग्री के स्टोरेज और फायर सेफ्टी सिस्टम की भी जांच की जाएगी। इस हादसे ने पर्यटक सीजन के बीच गोवा के नाइटलाइफ स्थलों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सभी क्लबों का होगा फायर ऑडिट फायर ब्रिगेड, पुलिस और प्रशासन की टीमों ने पूरी रात राहत और बचाव कार्य जारी रखा। मृतकों की पहचान की जा रही है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। स्थानीय विधायक लोबो ने बताया कि टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए सभी क्लबों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा।