बिना FASTag अब नहीं देना होगा डबल टोल,
UPI से ऐसे करें पेमेंट और पाएं बड़ा डिस्काउंट
23 days ago Written By: Ashwani Tiwari
UPI Toll Payment Rule Change: देशभर में हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अगर आपकी कार पर अब तक FASTag नहीं लगा है और इस वजह से आप दोगुना टोल टैक्स दे रहे थे, तो अब राहत की खबर है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नियमों में बदलाव किया है। नए नियम के तहत अगर वाहन चालक UPI या किसी अन्य डिजिटल माध्यम से टोल टैक्स चुकाते हैं, तो उन्हें दोगुने की बजाय सिर्फ 1.25 गुना शुल्क देना होगा। यह नई व्यवस्था 15 नवंबर 2025 से लागू होगी।
नियम में हुआ बड़ा बदलाव इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक बिना FASTag के टोल चुकाने पर वाहन चालकों को दोगुना टैक्स देना पड़ता था, चाहे पेमेंट कैश में हो या डिजिटल माध्यम से। लेकिन अब मंत्रालय ने National Highways Fee Rules 2008 में संशोधन कर Third Amendment Rules 2025 लागू किया है। इसके बाद UPI पेमेंट करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी।
कैश से दोगुना, UPI से सिर्फ 1.25 गुना नए नियम के अनुसार, अगर किसी वाहन पर FASTag नहीं है और चालक कैश से टोल भरता है, तो उसे पहले की तरह दोगुना टैक्स देना होगा। लेकिन यदि वही पेमेंट UPI या अन्य डिजिटल मोड से किया जाता है तो टोल का सिर्फ 1.25 गुना देना होगा। यानी अब डिजिटल पेमेंट करने वालों को कम राशि चुकानी पड़ेगी।
उदाहरण से समझें मान लीजिए किसी टोल प्लाजा पर कार का टैक्स 100 रुपये है। अगर कार पर FASTag नहीं है और चालक कैश से भुगतान करता है तो उसे 200 रुपये देने होंगे। लेकिन अगर वह UPI से पेमेंट करता है तो सिर्फ 125 रुपये देने होंगे। इस तरह उसे 75 रुपये की बचत होगी।
क्यों किया गया बदलाव मंत्रालय ने साफ किया है कि इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है। साथ ही, टोल कलेक्शन में पारदर्शिता लाना और टोल प्लाजा पर लगने वाले जाम को कम करना है। सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा वाहन चालक डिजिटल भुगतान अपनाएं, जिससे समय भी बचे और यात्रा का अनुभव भी बेहतर हो।