E20 पेट्रोल से डरकर भरवा रहे हैं XP95 या स्पीड,
जानिए कैसे हो रही आपकी जेब खाली
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
E20 Petrol Explained: यूपी समेत देशभर में इन दिनों E20 पेट्रोल चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। खासकर उनके लिए जिनकी कारें 2023 से पहले के मॉडल की हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग दावा कर रहे हैं कि एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल से उनकी गाड़ियों का माइलेज घट गया है और इंजन पर भी असर पड़ रहा है। मामला इतना बढ़ा कि यह कोर्ट तक पहुंच गया। दूसरी तरफ, सरकार इस पेट्रोल के फायदे गिनाने में जुटी है। असली सच क्या है, यह तो तकनीकी जांच का विषय है, लेकिन इतना तय है कि E20 पेट्रोल से आपकी जेब पर फर्क जरूर पड़ सकता है। सही जानकारी हो तो आप बिना कुछ किए हर लीटर पर 6 से 8 रुपये तक बचा सकते हैं।
क्यों बढ़ी गाड़ियों के मालिकों की चिंता
जैसे ही 20% एथेनॉल ब्लेंडेड पेट्रोल की शुरुआत हुई, वैसे ही गाड़ियों के मालिकों में बेचैनी बढ़ गई। खासकर वे लोग परेशान हो गए जिनकी गाड़ियां E10 कंप्लायंस वाली थीं। चर्चा शुरू हो गई कि इंजन में जंग लग जाएगा, माइलेज कम हो जाएगा और लंबे समय में गाड़ी की परफॉर्मेंस भी घट सकती है। इससे बचने के लिए लोग तेजी से प्रीमियम पेट्रोल की तरफ मुड़े। XP95, पावर 95, 95 स्पीड और 90 ऑक्टेन प्रीमियम पेट्रोल को कंपनियां परफॉर्मेंस बढ़ाने वाला ईंधन बताती हैं। लेकिन इसकी कीमत सामान्य पेट्रोल से 6-8 रुपये अधिक होती है।
असली सच: प्रीमियम में भी वही एथेनॉल
यहां ध्यान देने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि प्रीमियम पेट्रोल में भी 20% एथेनॉल मिक्स है। यानी चाहे आप नॉर्मल पेट्रोल भरवाएं या XP95 जैसी प्रीमियम कैटेगरी का ईंधन, दोनों में एथेनॉल मिलेगा ही। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि प्रीमियम लेने से इंजन को फायदा होगा तो यह गलतफहमी है। नॉर्मल पेट्रोल लेने से आपकी जेब पर कम बोझ पड़ेगा और हर लीटर पर 6-8 रुपये की बचत होगी।
शुद्ध पेट्रोल का विकल्प और नई टेक्नोलॉजी
अगर आप बिल्कुल शुद्ध पेट्रोल चाहते हैं जिसमें एथेनॉल की मिलावट बिल्कुल न हो, तो इसके लिए 100 ऑक्टेन प्रीमियम पेट्रोल का विकल्प मौजूद है। लेकिन इसकी कीमत करीब 160 रुपये प्रति लीटर है। यानी जेब पर बड़ा बोझ। दूसरी तरफ, ग्राहकों की टेंशन देखते हुए कंपनियां भी अब नए विकल्प ला रही हैं। कुछ कंपनियां ऐसी किट तैयार कर रही हैं जिससे E10 कंप्लायंस वाली कारों में भी E20 पेट्रोल आसानी से इस्तेमाल हो सके। इसके अलावा, फ्यूल क्लीनर का इस्तेमाल करके भी गाड़ी को एथेनॉल से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है।