मैं तुम्हें पीट दूंगा…, डोनाल्ड ट्रंप के दो करीबी अधिकारी डिनर पार्टी में भिड़े,
गाली-गलौज और धमकी से गरमाया माहौल
7 hours ago
Written By: Ashwani Tiwari
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगियों के बीच एक डिनर पार्टी उस समय सुर्खियों में आ गई, जब दो वरिष्ठ अधिकारी आपस में भिड़ गए। यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि नौबत मारपीट की धमकी तक पहुंच गई। ट्रेजरी सचिव स्कॉट बेसेंट और फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे के बीच हुई बहस ने पार्टी का माहौल बिगाड़ दिया। गवाहों के अनुसार, बेसेंट ने पुल्टे से कहा कि वह उनके बारे में राष्ट्रपति ट्रंप से गलत बातें कर रहे हैं और धमकी देते हुए कहा, मैं तुम्हारे चेहरे पर मुक्का मारूंगा।
कैसे शुरू हुआ विवाद
यह घटना 4 सितंबर को वाशिंगटन डीसी के एक विशेष क्लब एक्जीक्यूटिव ब्रांच के उद्घाटन समारोह के दौरान हुई। दोनों ही अधिकारी राष्ट्रपति ट्रंप के बेहद करीबी माने जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, स्कॉट बेसेंट कई हफ्तों से परेशान थे क्योंकि उनका मानना था कि पुल्टे राष्ट्रपति से निजी बातचीत में उनकी आलोचना कर रहे हैं और उन्हें कमजोर साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
पार्टी में बढ़ा तनाव
प्राइवेट क्लब के बार में दोनों के बीच बहस तेजी से बढ़ गई। गवाहों के अनुसार, बेसेंट ने पुल्टे से कहा, या तो वह यहां से चला जाए, या मैं। या फिर हम बाहर जा सकते हैं। जब पुल्टे ने पूछा, क्या करने के लिए तो बेसेंट ने जवाब दिया, नहीं, मैं तुम्हारी पिटाई कर दूंगा। यह सुनकर पुल्टे स्तब्ध रह गए। पार्टी में मौजूद अन्य लोगों ने हालात को संभालने की कोशिश की। हालांकि धक्का-मुक्की नहीं हुई और बेसेंट कुछ देर बाद लौटकर डिनर में शामिल हो गए।
लंबे समय से चल रहा विवाद
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस झगड़े की जड़ एक राजनीतिक खींचतान है, जिसमें बेसेंट, पुल्टे और कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक शामिल हैं। ट्रंप ने मई में घोषणा की थी कि ये तीनों मिलकर काम करेंगे, लेकिन तब से ही आपसी टकराव जारी है। बेसेंट का मानना है कि पुल्टे उन मामलों में दखल दे रहे हैं जो वित्त मंत्रालय के दायरे में आते हैं।
सोशल मीडिया पर सक्रिय पुल्टे और विवादित बेसेंट
पुल्टे सोशल मीडिया पर ट्रंप के जोरदार समर्थक माने जाते हैं और उन्होंने अपने आलोचकों पर आक्रामक हमला बोलकर राष्ट्रपति का समर्थन हासिल किया है। वहीं, ट्रंप ने हाल ही में बेसेंट और हॉवर्ड लुटनिक की सार्वजनिक तारीफ की थी। टैरिफ और रूस से तेल खरीद जैसे मुद्दों पर ये अधिकारी भारत की आलोचना करते रहे हैं। हालांकि, अंदर ही अंदर तनाव लगातार बढ़ रहा था। बता दें कि स्कॉट बेसेंट पहले भी विवादों में रह चुके हैं। अप्रैल में उनकी अरबपति एलन मस्क के साथ भी जोरदार बहस हुई थी। ट्रंप के करीबी सहयोगियों के बीच इस तरह का टकराव सार्वजनिक होना उनके प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गया है।