चाहे शादी टूट गई, पर चिंता कभी खत्म नहीं होगी…
युजवेंद्र चहल संग तलाक पर छलके धनश्री वर्मा के आंसू
24 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Dhanshree Verma: कोरियोग्राफर और टीवी पर्सनैलिटी धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो राइज़ एंड फ़ॉल में नजर आ रही हैं, जिसे अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में हुए एक एपिसोड में धनश्री ने अपने को-कंटेस्टेंट अर्जुन बिजलानी के साथ अपने पूर्व पति और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बारे में खुलकर बातचीत की। इस दौरान उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने स्वीकार किया कि युजवेंद्र के प्रति उनकी चिंता हमेशा बनी रहेगी और शादी टूटने के बाद भी उनकी भावनाएं खत्म नहीं हुईं।
लव और अरेंज मैरिज का अनुभव अर्जुन बिजलानी ने धनश्री से पूछा कि क्या उनकी शादी लव मैरिज थी या अरेंज। इस पर धनश्री ने बताया, हमारी शादी लव और अरेंज दोनों थी। शुरू में वह बिना डेटिंग के शादी करना चाहते थे। मेरे पास भी कोई योजना नहीं थी। उन्होंने बताया कि शादी का निर्णय धीरे-धीरे उनके रिश्ते और प्यार के अनुभव के आधार पर हुआ।
रिश्ते में बदलाव का एहसास धनश्री ने साझा किया कि उन्हें शादी के दौरान अपने रिश्ते में बदलाव महसूस होने लगे थे। उन्होंने कहा कि अगस्त में हमने रोका किया और दिसंबर में शादी हुई। उस दौरान मैं उनके साथ ट्रेवल कर रही थी। थोड़ा-थोड़ा मुझे ऐसा लगने लगा कि कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं। यह बदलाव उन्हें परेशान करता रहा लेकिन उन्होंने हर संभव कोशिश की।
समझदारी और मौके देने की सोच धनश्री ने कहा, मेरी प्रॉब्लम यह है कि मुझे मौके देना पसंद है। तलाक का निर्णय उन्होंने स्वयं लिया और उन्होंने इसे लेकर कोई पछतावा नहीं जताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने समय लेकर हर संभव कोशिश की और अपना 100 प्रतिशत दिया। बातचीत के दौरान अर्जुन ने उन्हें हौसला दिया और गले लगाकर सांत्वना दी।