हाथ-पैर बांधकर गर्लफ्रेंड को पानी के ड्रम में डुबोया,
फिर वॉट्सऐप पर लिखा- मैंने उसे मार डाला
24 days ago Written By: Ashwani Tiwari
MP News: मध्यप्रदेश के देवास जिले में 29 सितम्बर को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसके शव को पानी से भरे ड्रम में छिपा दिया। लड़की अपने घर से कॉलेज जाने का बहाना बनाकर निकली थी और तभी से लापता थी। घटना का खुलासा तब हुआ जब आरोपी ने खुद वॉट्सऐप मैसेज के जरिए अपना गुनाह कबूल किया और पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
कैसे हुआ मामले का खुलासा रिपोर्ट के मुताबिक युवती देवास के वैशाली एवेन्यू में रहने वाले अपने दोस्त मोनू उर्फ मनोज चौहान से मिलने गई थी। इसके बाद वह घर नहीं लौटी। चिंतित परिजनों ने उसकी सहेलियों से बात की और पता चला कि वह एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी। परिवार ने तुरंत पुलिस को खबर दी। पुलिस ने शुरुआत में गुमशुदगी का केस दर्ज कर आरोपी से वॉट्सऐप पर संपर्क साधा। पहले आरोपी ने परिजनों को गुमराह करते हुए कहा कि दोनों साथ हैं और लड़की घरवालों से बात नहीं करना चाहती।
आरोपी ने कैसे कुबूल किया गुनाह घरवालों ने सूझबूझ दिखाते हुए युवक से कहा कि वे दोनों की शादी करवा देंगे और उसे घर लौटने के लिए मनाने लगे। लेकिन आरोपी लगातार उन्हें गुमराह करता रहा। आखिरकार 1 अक्टूबर को आरोपी ने वॉट्सऐप पर मैसेज भेजकर सच बता दिया कि उसने 29 सितम्बर को ही लड़की को पानी से भरे ड्रम में डुबोकर मार दिया है और शव उसके घर में ही है।
पुलिस की कार्रवाई और शव बरामदगी पुलिस तुरंत आरोपी के घर पहुंची और ताला तोड़कर शव बरामद किया। उस समय लड़की गरबे की पोशाक में थी। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और शव डिकम्पोज़ हो चुका था। इसके बाद आरोपी मोनू उर्फ मनोज चौहान ने सिटी कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
आरोपी के बयान और पोस्टमॉर्टेम रिपोर्ट पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लड़की से प्यार करता था, लेकिन उसे धोखा देने का शक था। गुस्से में उसने हत्या कर दी। शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए इंदौर भेजा गया क्योंकि वह डिकम्पोज़ हो चुका था। 3 अक्टूबर को पोस्टमॉर्टेम पूरा होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और जांच जारी है।