मेरठ की तरह इस शहर में हुआ नीला ड्रम कांड,
हत्या के बाद आरोपी ने किया सरेंडर
25 days ago Written By: ANJALI
मध्य प्रदेश के देवास जिले में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी फोनो फ्रेंड लक्षिता चौधरी को नीले ड्रम में डुबोकर मार डाला। घटना वैशाली एवेन्यू कॉलोनी के एक किराये के मकान की है। पुलिस के अनुसार, 29 सितंबर को लक्षिता कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वह घर नहीं लौटी। परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
दोस्त ने ही दिया सुसाइड नोट जैसा मैसेज
जांच में पता चला कि लक्षिता की दोस्ती मोनू उर्फ मनोज चौहान से थी। परिवार वालों से पूछताछ के दौरान मोनू ने गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि दोनों कहीं जा रहे थे। 1 अक्टूबर को उसने अचानक लक्षिता के परिजनों को मैसेज भेजकर हत्या की जानकारी दी और शव कमरे में होने की बात बताई।पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मोनू के मकान का ताला तोड़ा। कमरे में पानी से भरे नीले ड्रम के पास बेडशीट में ढका शव मिला। मृतका की पहचान लक्षिता चौधरी के रूप में हुई। शव गरबे की पोशाक में था और सड़ जाने के कारण गंभीर हालत में था।
आरोपी ने किया सरेंडर
मोनू चौहान ने खुद सिटी कोतवाली जाकर सरेंडर कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि वह लक्षिता का दोस्त था, लेकिन वह किसी और के संपर्क में थी और इसी कारण उसने लक्षिता की हत्या कर दी। थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर भेजा गया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। मृतका के पिता किशोर चौधरी ने कहा कि उनका बेटा "सिरफिरे ने उनकी बेटी को बेवजह मार डाला"।