प्यार, अपहरण और साजिश…
दिल्ली में महिला के शादी से इंकार पर युवक ने उठा लिया उसका बच्चा
12 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Delhi News: दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने महिला के शादी से इंकार करने पर उसके छोटे बच्चे का अपहरण कर लिया। आरोपी बच्चे को लेकर सुहेलदेव एक्सप्रेस से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने उसे लखनऊ से गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। यह घटना न केवल चौंकाने वाली है बल्कि यह बताती है कि प्यार के जुनून में अपराध कैसे जन्म ले सकता है। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।
अमर कॉलोनी से हुआ बच्चे का अपहरण यह पूरा मामला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर को एक छोटा बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी अचानक उसका अपहरण हो गया। बच्चे के पिता ने तुरंत पुलिस को फोन कर मदद मांगी। उन्होंने एक व्यक्ति पर शक जताया और कहा कि वही बच्चे के गायब होने के पीछे हो सकता है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
8 घंटे में पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार इंस्पेक्टर रिजवान की अगुवाई में पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की। तकनीकी जांच और ट्रेसिंग के बाद आरोपी को महज 8 घंटे में लखनऊ रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया गया। आरोपी बच्चे को लेकर सुहेलदेव एक्सप्रेस में यात्रा कर रहा था। पुलिस टीम ने लखनऊ स्टेशन पर उसे घेर लिया और बच्चे को सुरक्षित बरामद कर लिया। आरोपी की पहचान अयोध्या निवासी सुधाकर सिंह (24) के रूप में हुई है, जो फूल बेचने का काम करता है।
सोशल मीडिया पर हुई थी पहचान पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि बच्चे की मां और सुधाकर की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से करीब एक साल पहले हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और सुधाकर ने महिला से शादी की इच्छा जताई। लेकिन जब महिला ने शादी से इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। उसने पहले चेतावनी दी कि वह उसके बेटे को उठा लेगा, और आखिरकार उसने धमकी को अंजाम दे दिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने किया सब कुछ कबूल पूछताछ में सुधाकर ने बताया कि वह महिला से शादी करना चाहता था। जब उसने मना किया तो उसने गुस्से में बच्चे का अपहरण कर लिया और अपने पैतृक गांव ले जाने की योजना बना ली। लेकिन दिल्ली पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बच्चा सुरक्षित अपने परिवार के पास लौट आया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है।