लंदन से पढ़ाई कर लौटा युवक बना साइबर ठग,
दोस्तों संग पहुंचा जेल...
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आमतौर पर विदेश से पढ़ाई करके लौटे छात्र अपने करियर को नई दिशा देते हैं और परिवार का नाम रोशन करते हैं, लेकिन यहां कहानी बिल्कुल उलटी है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई कर लौटा एक युवक अपने दो दोस्तों संग साइबर एक्सटॉर्शन के धंधे में उतर गया।
गैंगस्टर का नाम लेकर मांगी फिरौती
सेंट्रल दिल्ली के देशबंधु गुप्ता रोड थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति को अनजान नंबर से धमकी भरा कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक कुख्यात गैंगस्टर बताया और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर क्रिप्टोकरेंसी के जरिए बड़ी रकम की मांग की। इसके लिए उसने शिकायतकर्ता को एक क्यूआर कोड तक भेज दिया।
पुलिस ने इस्तेमाल किए उन्नत साइबर टूल्स
शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल और स्थानीय थाना टीम को जांच में लगाया। पुलिस ने पेड एडवांस साइबर टूल्स की मदद से कॉल का ट्रैक किया, जो थाईलैंड से जुड़ा मिला। जांच में साफ हुआ कि धमकी देने वाले भारतीय ही हैं, जो गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश में बैठे हैं।
थाईलैंड से लौटते ही गिरफ्तार
जांच टीम ने आरोपियों के दिल्ली स्थित घरों पर भी निगरानी रखी। जैसे ही वे भारत लौटे, पुलिस ने तुरंत उन्हें दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित (पश्चिम पंजाबी बाग), प्रिंस (रोशनआरा रोड) और नितीश (डीएलएफ कैपिटल ग्रीन, मोती नगर) के रूप में हुई। नितीश वही युवक है जिसने लंदन से पोस्ट ग्रेजुएशन की थी।
भारी कर्ज में डूबे थे आरोपी
पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी भारी कर्ज में डूबे हुए थे। जल्दी पैसे कमाने और कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने यह खतरनाक योजना बनाई। सुमित, जो आभूषण व्यवसाय से जुड़ा है, शिकायतकर्ता को जानता था और इसी कारण उसने उसे निशाना बनाया। डर फैलाने के लिए उन्होंने एक नामी गैंगस्टर का नाम उधार लिया और थाईलैंड जाकर अंतरराष्ट्रीय सिम कार्ड से व्हाट्सएप कॉल किया।
पुलिस के हाथ लगे अहम सबूत
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए, जिनसे क्रिप्टो क्यूआर कोड और अंतर्राष्ट्रीय कॉल किए गए थे। फिलहाल तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और पुलिस आगे की जांच में जुटी है।