लाल किले से 1 करोड़ के चोरी हुए कलश का खुलासा… हापुड़ से आरोपी गिरफ्तार,
बाकी 2 कलश अब भी लापता
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
दिल्ली के लाल किला परिसर में जैन धर्म के धार्मिक अनुष्ठान के दौरान चोरी हुए करीब 1 करोड़ रुपये कीमत के सोने-हीरे जड़े कलश मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस चोरी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही इस मामले में औपचारिक घोषणा भी की जाएगी। चोरी हुई यह घटना कुछ दिन पहले हुई थी, जब जैन समुदाय का धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था।
हापुड़ से भूषण वर्मा की गिरफ्तारी
क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ से आरोपी भूषण वर्मा को पकड़ा है। पूछताछ में सामने आया कि मौके से सिर्फ एक नहीं, बल्कि तीन कलश चोरी हुए थे। फिलहाल एक कलश बरामद हो चुका है, जबकि बाकी दो को खोजने के लिए गाजियाबाद समेत कई जगहों पर पुलिस की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। सूत्रों के अनुसार, इस मामले में दो और लोगों को हिरासत में लिया गया है।
आरोपी ने जैन धर्म का भेष बनाकर रची साजिश
पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी भूषण वर्मा जैन समुदाय से नहीं है। लेकिन उसने जैन धर्म से जुड़ा दिखने के लिए धोती और चुन्नी पहनी थी, जो जैन समुदाय अपने अनुष्ठानों के दौरान पहनते हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पूरी वारदात सुनियोजित तरीके से की गई। आरोपी ने धार्मिक कार्यक्रम में घुलने-मिलने के लिए ऐसा भेष बनाया और मौका पाकर कलश चुरा लिया।
करोड़ों की कीमत वाला कलश
यह कलश 760 ग्राम शुद्ध सोने का बना था, जिसमें 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे। चोरी का मामला उस समय सामने आया, जब व्यापारी सुधीर जैन इसे पूजा के लिए लेकर आए थे। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद थे। स्वागत के दौरान हुई अफरा-तफरी में कलश मंच से गायब हो गया। सुधीर जैन के मुताबिक, यह कलश उनकी निजी संपत्ति थी और इसे धार्मिक भावनाओं से बनवाया गया था।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस चोरी की घटना से जैन समाज बेहद आहत है। लोगों का कहना है कि इतने बड़े आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी होनी चाहिए थी। लाल किला परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में आरोपी की गतिविधियां रिकॉर्ड हुई थीं, जिसके आधार पर कार्रवाई आगे बढ़ी। यह धार्मिक अनुष्ठान 15 अगस्त पार्क में 9 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है। चोरी के बाद समुदाय में नाराजगी फैल गई थी और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही थी।