Gen-Z प्रोटेस्ट को लेकर अलर्ट,
दिल्ली पुलिस ने तीन प्रमुख इकाइयों को एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया
23 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Delhi News: नेपाल में हाल ही में हुए Gen Z प्रोटेस्ट ने भारत की सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलछा ने राजधानी में इस तरह के किसी भी संभावित विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। खबर है कि तीन प्रमुख इकाइयों इंटेलीजेंस ब्रांच, ऑपरेशंस यूनिट और दिल्ली आर्म्ड पुलिस को मिलकर एक आकस्मिक कार्य योजना (Contingency Action Plan) बनाने का निर्देश दिया गया है। इस योजना का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि दिल्ली में हालात नियंत्रण से बाहर न जाएं और किसी भी तरह की अचानक स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
कमिश्नर ने दी खास जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने हाल ही में एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें नेपाल की स्थिति पर चर्चा हुई। बैठक में तीनों इकाइयों के स्पेशल पुलिस कमिश्नर्स को आदेश दिया गया कि वे मिलकर एक विस्तृत एक्शन प्लान तैयार करें और जल्द ही इसे प्रस्तुत करें। अधिकारियों ने बताया कि नेपाल के विरोध प्रदर्शनों की प्रकृति ‘नेतृत्वहीन’ थी, यानी यह बिना किसी बड़े राजनीतिक नेता के सोशल मीडिया के जरिए फैल गया। इसी पैटर्न के भारत में दोहराए जाने की आशंका जताई जा रही है।
सोशल मीडिया पर होगी खास निगरानी पुलिस अधिकारियों का मानना है कि नेपाल में हुए प्रोटेस्ट में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई। दिल्ली पुलिस अब ऐसी स्थिति से निपटने के लिए एक सोशल मीडिया टीम तैयार करने की योजना बना रही है। यह टीम सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत सूचनाओं और फर्जी नैरेटिव का मुकाबला करेगी। इसके साथ ही इंटेलीजेंस यूनिट को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह ऑनलाइन ट्रेंड्स और गतिविधियों पर नजर रखे और समय रहते अलर्ट जारी करे।
सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई निगरानी
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने CAPF (सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज), साइबर सेल और जिला पुलिस यूनिट के बीच तालमेल बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रत्याशित स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।