दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह भूकंप के झटके, हरियाणा का झज्जर बना केंद्र,
दहशत में घरों से बाहर भागे लोग
16 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Earthquake: गुरुवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला कर रख दिया। हरियाणा के झज्जर जिले के पास आए इस 4.4 तीव्रता के भूकंप ने दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों को हिला दिया। झटकों के तुरंत बाद लोग दहशत में इमारतों और दफ्तरों से बाहर निकलते नजर आए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि अब तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई है।
सुबह 9:04 बजे आया भूकंप
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 4.4 थी और इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर के पास 10 किलोमीटर गहराई में था। यह झटका इतना तेज था कि दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में लोगों ने इसे साफ तौर पर महसूस किया।
सोशल मीडिया पर झटकों की चर्चा
भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। कई लोगों ने लिखा कि झटके इतने तेज थे कि अलमारियां अपने आप खुल गईं। एक चश्मदीद ने बताया, मेरी गाड़ी हिलने लगी, यह मंजर बहुत डरावना था। गाजियाबाद के एक दुकानदार ने कहा कि ऐसा लगा जैसे कोई पूरी दुकान को हिला रहा हो।
दिल्ली पहले भी महसूस कर चुकी है ऐसे झटके
इससे पहले 17 फरवरी को भी दक्षिण दिल्ली के धौला कुआं इलाके में 4.0 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के आंकड़ों के अनुसार, 1993 से 2025 के बीच सिर्फ धौला कुआं क्षेत्र में ही 446 छोटे-बड़े भूकंप दर्ज किए गए हैं।
क्यों आते हैं दिल्ली में इतने भूकंप?
भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के मुताबिक, देश को चार भूकंपीय जोनों में बांटा गया है। इनमें जोन-2 से जोन-5 तक की श्रेणियां होती हैं। दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र जोन-4 में आता है, जिसे एक गंभीर भूकंप क्षेत्र माना जाता है। दिल्ली के नीचे सोहना, मथुरा और दिल्ली-मुरादाबाद की तीन सक्रिय फॉल्ट लाइनें गुजरती हैं, वहीं पास के हरियाणा में सात सक्रिय फॉल्ट लाइनें मौजूद हैं। इसके अलावा, हिमालय क्षेत्र के निकट होने के कारण भी दिल्ली में अक्सर झटके महसूस होते रहते हैं।