दिल्ली में फुलेरा स्टाइल मीटिंग, CM रेखा गुप्ता के साथ बैठे पति,
विपक्ष ने उठाए सवाल
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की राजनीति में नया विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की एक आधिकारिक बैठक की तस्वीरें सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है। तस्वीरों में मुख्यमंत्री के साथ उनके पति मनीष गुप्ता भी मीटिंग में बैठे नजर आए। इसके बाद AAP ने दिल्ली सरकार की तुलना मशहूर वेबसीरीज पंचायत के फुलेरा गांव से कर दी।
बैठक की तस्वीरों से उठा बवाल
रविवार, 7 सितंबर को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग में विकास कार्यों और स्थानीय मुद्दों को लेकर अधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नियमित प्रगति रिपोर्ट और तय समयसीमा में स्टेटस अपडेट देने के निर्देश दिए। बैठक की तस्वीरें खुद सीएम ने X पर पोस्ट कीं। लेकिन इन्हीं तस्वीरों में उनके पति मनीष गुप्ता की मौजूदगी ने राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया।
AAP ने की पंचायत से तुलना
AAP ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बैठक की तस्वीरें शेयर कर लिखा कि चल रही है फुलेरा की पंचायत की सरकार मुख्यमंत्री साहिबा के बगल में उनके पति मनीष गुप्ता बैठे हैं। एक अन्य पोस्ट में पार्टी ने पंचायत वेबसीरीज का वह सीन भी डाला जिसमें जिलाधिकारी प्रधान पति से कहती हैं कि सरकार ने ऐसी कोई पोस्ट बनाई ही नहीं है। इसके साथ CM रेखा गुप्ता और उनके पति की तस्वीर जोड़ी गई।
विपक्ष का सीधा आरोप– संवैधानिक परंपरा का उल्लंघन
AAP नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लिखा जैसे फुलेरा पंचायत में प्रधान पति काम करता था, वैसे ही अब दिल्ली में मुख्यमंत्री के पति आधिकारिक मीटिंग में बैठ रहे हैं। यह असंवैधानिक है और लोकतांत्रिक परंपराओं का मजाक बनाया जा रहा है। विपक्ष का कहना है कि प्रशासनिक बैठकों में किसी निजी व्यक्ति की मौजूदगी पूरी तरह गलत है। न तो मनीष गुप्ता का कोई संवैधानिक पद है और न ही प्रशासनिक जिम्मेदारी। ऐसे में सरकारी बैठकों में उनकी मौजूदगी परिवारवाद और सरकारी मशीनरी पर असर का संकेत देती है।
फिलहाल चुप हैं CM रेखा गुप्ता
इस विवाद ने दिल्ली की राजनीति को गर्मा दिया है। लगातार बयानबाजी हो रही है लेकिन अब तक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की तरफ से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।