33 सेकंड में तोते का कमाल, रंग पहचानकर बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड,
लोग देख हो गए हैरान
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: बार-बार यही सुनने को मिलता है कि तोता न सिर्फ सुंदर और प्यारा होता है बल्कि बेहद बुद्धिमान पक्षी भी है। इसकी मीठी और तेज आवाज लोगों को आकर्षित करती है और इंसानी बोली की नकल करने की वजह से इसे घर में पालना लोग पसंद करते हैं। लेकिन अब चीन का एक तोता, शियाओगुई, अपनी अनोखी प्रतिभा से दुनिया भर में मशहूर हो गया है। इस तोते ने सिर्फ 33.50 सेकंड में 10 अलग-अलग रंग पहचानकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। यह किसी भी तोते द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे तेज रिकॉर्ड है।
ऐसे किया रंगों की पहचान
ये रिकॉर्ड चीन के जियाओज़ुओ, हेनान में बना। शियाओगुई के सामने 10 छोटे-छोटे प्लास्टिक के डिब्बे रखे गए थे। हर डिब्बे के पास उसी रंग की एक छोटी बॉल रखी थी। चुनौती ये थी कि तोते को बॉल उठाकर सही रंग वाले डिब्बे में डालना था। शियाओगुई ने शुरुआत थोड़ी धीमी की और दो गुलाबी रंग की बॉल्स में गलती भी की, लेकिन तुरंत सुधार कर लिया। इसके बाद उसने शानदार तरीके से एक-एक बॉल उठाकर सही डिब्बे में डाली और अपना काम पूरा कर दिया।
मालिक की ट्रेनिंग ने किया कमाल
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड जिताने में शियाओगुई के मालिक ‘किन फेंग’ का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने बताया कि बचपन से ही शियाओगुई को रंग-बिरंगी बॉल्स और खिलौनों में खास रुचि थी। इसी शौक को पहचानकर उन्होंने उसे रंगों की पहचान और उन्हें सही जगह रखने की ट्रेनिंग दी। लंबे अभ्यास के बाद शियाओगुई इस काम में परफेक्ट हो गया और आखिरकार वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।
और भी तोतों के नाम हैं बड़े रिकॉर्ड
शियाओगुई कोई पहला तोता नहीं है जिसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया हो। इससे पहले भी कई तोते अपनी अनोखी प्रतिभा दिखा चुके हैं। जैसे—
- अपोलो (अमेरिका): 3 मिनट में सबसे ज्यादा चीजों की पहचान करने का रिकॉर्ड।
- कीरा: 3 मिनट में सबसे ज्यादा प्लेइंग कार्ड्स पहचानने का रिकॉर्ड।
- जैक (मकाओ तोता): बास्केटबॉल में परफेक्ट डंक का रिकॉर्ड।
- कोला (चीन): सबसे ज्यादा ट्रिक्स दिखाने का रिकॉर्ड।
अब इन नामों की लिस्ट में शियाओगुई भी जुड़ गया है, जिसने 33.50 सेकंड में 10 रंग पहचानकर साबित कर दिया कि अगर ट्रेनिंग सही हो तो तोते भी इंसानों से आगे निकल सकते हैं।