पंजाब बॉर्डर पर उस पार से सुनाई दी आवाजें... BSF जवान हुए अलर्ट,
रातभर चली तलाश में पाकिस्तान की साजिश का हुआ पर्दाफाश
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
BSF News: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने 17 जुलाई की रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रात के अंधेरे में पाकिस्तान की ओर से कुछ आवाजें सुनाई दीं, जो धीरे-धीरे तेज होती गईं। आवाज की दिशा और पैटर्न से जवानों को शक हुआ कि सरहद पार से कुछ संदिग्ध उनकी ओर बढ़ रहा है। अलर्ट जवानों ने फौरन स्थिति को समझते हुए BSF इंटेलिजेंस कंट्रोल रूम को इसकी जानकारी दी और खुद मोर्चा संभाल लिया।
पुलमोरां गांव से शुरू हुआ था ऑपरेशन
सबसे पहले ऑपरेशन पुलमोरां गांव के पास शुरू हुआ। यहां गश्त कर रहे जवानों को ड्रोन की आवाज सुनाई दी। उन्होंने तुरंत तकनीकी साधनों की मदद ली और पाकिस्तान की ओर से आए चार DJI Mavic 3 Classic ड्रोन को हवा में ही निष्क्रिय कर दिया। बाद में खेतों में तलाशी के दौरान तीन पैकेट हेरोइन (कुल वजन 1.744 किलोग्राम) मिले जो इन ड्रोन से बंधे हुए थे। बता दें कि इसी रात, कुछ दूरी पर रोरांवाला खुर्द गांव के पास एक और ड्रोन ने घुसपैठ की कोशिश की। BSF ने इसे भी समय रहते निष्क्रिय कर दिया। इस ड्रोन से 596 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। ड्रोन टेक्निकल काउंटर मेजर्स से टकराकर नीचे गिरा और बाद में उसे बरामद कर लिया गया।
धनोए कलां गांव में भी ड्रोन को रोका गया
तीसरी कोशिश धनोए कलां गांव के पास हुई, जहां एक और ड्रोन ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की। लेकिन चौकस जवानों ने उसे भी रोक लिया। इस तरह एक ही रात में तीन अलग-अलग जगहों पर ऑपरेशन चलाकर BSF ने कुल 6 ड्रोन और 2.340 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।
BSF का बयान
BSF अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पाकिस्तान से चल रहे ड्रोन आधारित नार्को-टेरर नेटवर्क के लिए करारा जवाब है। सीमापार से ड्रोन के जरिए भारत में लगातार नशे की खेप भेजने की कोशिश की जा रही है, लेकिन BSF की सतर्कता के चलते हर बार ये साजिशें नाकाम हो रही हैं।