जम्मू-कश्मीर के BJP नेता बोले- योगी आदित्यनाथ मुस्लिमों को धमका रहे...
पार्टी ने कदम न उठाया तो दूंगा इस्तीफा
24 days ago Written By: Ashwani Tiwari
BJP leader Jehanzaib Sirwal: जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेता जहानज़ैब सिरवाल ने उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो रही कथित कार्रवाइयों पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर पार्टी ने इस पर कदम नहीं उठाया तो वे बीजेपी से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होंगे। सिरवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयानों को अस्वीकार्य बताया और राज्य पुलिस पर मुस्लिम समुदाय के प्रति बदले की भावना से काम करने का आरोप लगाया।
सबका साथ, सबका विकास के खिलाफ यूपी की स्थिति सिरवाल ने कहा कि यूपी सरकार की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के विपरीत है। उनके मुताबिक कानूनी मामलों को बिना आधार बनाए जा रहा है और यह रवैया समाज को बांटने वाला है। उन्होंने ज़ोर दिया कि जांच निष्पक्ष होनी चाहिए और किसी एक समुदाय को निशाना नहीं बनाना चाहिए।
ईद-ए-मिलाद और जुमे की नमाज़ के बाद विवाद बता दें कि 4 सितंबर को कानपुर में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान I Love Muhammad लिखा बोर्ड लगाने पर 24 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई। इसके बाद 26 सितंबर को बरेली में मस्जिद के बाहर I Love Muhammad पोस्टर लेकर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए, जिससे झड़पें हुईं। पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 68 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक मौलवी भी शामिल थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी।
योगी आदित्यनाथ के बयान पर आपत्ति सिरवाल ने कहा कि धार्मिक प्रेम की अभिव्यक्ति को अपराध की तरह दिखाया जा रहा है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के डेंटिंग-पेंटिंग और पीढ़ियों को सबक सिखाने वाले बयानों को समाज को बांटने वाला और संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत धार्मिक स्वतंत्रता का अपमान बताया।
पार्टी नेतृत्व से अपील और इस्तीफे की चेतावनी सिरवाल ने बीजेपी नेतृत्व से अपील की कि अन्यायपूर्ण FIR रद्द की जाएं, गिरफ्तार लोगों को छोड़ा जाए और विभाजनकारी बयानों को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मुस्लिम समुदाय का भरोसा बहाल नहीं करती तो उन्हें इस्तीफा देना पड़ेगा। सिरवाल ने साफ कहा कि अगर यही पार्टी की मौजूदा नीति है तो वे निष्कासन को भी स्वीकार करेंगे क्योंकि उनके लिए उनका ईमान सबसे ऊपर है।