पीएम मोदी पर अभद्र टिप्पणी का मामला, कांग्रेस मंच से गाली देने वाला रिजवी दरभंगा से गिरफ्तार
जानें क्या है वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Bihar News: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने के मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव निवासी रिजवी उर्फ राजा नामक युवक ने कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द कहे थे। यह घटना सिमरी थाना क्षेत्र के बिठौली चौक की है। मामले में सिमरी थाना में कांड संख्या 243/25 दर्ज की गई थी। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और देर रात आरोपी को पकड़कर हिरासत में ले लिया। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
पुलिस की सख्ती और लोगों की प्रतिक्रिया
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है, चाहे वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ा हो या आम नागरिक। इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। वहीं, इलाके में लोग पुलिस की तत्परता पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इस कदम को सही बता रहे हैं तो कुछ इसे राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं।
नीतीश कुमार ने जताई नाराज़गी
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस और राजद के मंच से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माता जी के विरुद्ध जिस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, वह अत्यंत अशोभनीय है और मैं इसकी निंदा करता हूं।
राहुल गांधी की यात्रा से जुड़ा विवाद
यह पूरा मामला दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान मंच से कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विवाद तब और गहराया जब राहुल गांधी ने भी अपनी यात्रा में प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए तीखी भाषा का इस्तेमाल किया।
बीजेपी का हमला और बढ़ी हलचल
बीजेपी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस और आरजेडी पर तीखा हमला बोला है। पार्टी नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल लोकतंत्र का अपमान है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भी विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस और आरजेडी की राजनीति जनता को भड़काने वाली है। इस घटना ने बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ा दी है। एक तरफ विपक्ष इसे जनता की आवाज़ बता रहा है, तो दूसरी तरफ बीजेपी इसे विपक्षी दलों की संस्कृति पर सवाल उठाने का मुद्दा बना रही है।