नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी,
पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Bihar News: बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं। आतंकियों के नाम हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) बताए गए हैं। पुलिस ने इन तीनों के नाम और तस्वीरें सार्वजनिक कर दी हैं। इतना ही नहीं, इनके पासपोर्ट से जुड़ी पूरी जानकारी भी जिलों को भेज दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि ये आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
काठमांडू से पहुंचे बिहार
खुफिया इनपुट के अनुसार, ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे थे। उसके बाद अगस्त के तीसरे हफ्ते में नेपाल बॉर्डर से बिहार में दाखिल हुए। इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस मुख्यालय ने तुरंत सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश दिया है। खासकर सीमावर्ती जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम चंपारण, अररिया, किशनगंज और सुपौल में चौकसी और बढ़ा दी गई है। वहीं भागलपुर और अन्य जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।
जनता से अपील
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत स्थानीय थाने या पुलिस हेल्पलाइन को सूचना दें। सुरक्षा एजेंसियों ने साफ किया है कि इस समय जरा सी लापरवाही भी खतरनाक साबित हो सकती है। तीनों आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है और सभी एजेंसियां लगातार निगरानी रख रही हैं।
चुनाव से पहले बढ़ा खतरा
पुलिस मुख्यालय ने आतंकियों के पासपोर्ट और पहचान संबंधी सभी विवरण सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों और खुफिया एजेंसियों के साथ साझा किए हैं। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, ये आतंकी देश के किसी भी हिस्से में बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। चूंकि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं, इसलिए राज्य को बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। यही कारण है कि पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।