पिता से मांग रहा था iPhone,
नहीं दिलाने पर मुर्गा फार्म में लगाई फांसी
1 months ago
Written By: ANJALI
बिहार में जिले के मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 16 वर्षीय निखिल कुमार ने महज आईफोन न मिलने की वजह से अपनी जान दे दी।
पिता से मांग रहा था iPhone
परिजनों के मुताबिक निखिल पिछले कई दिनों से अपने पिता से आईफोन दिलाने की जिद कर रहा था। लेकिन उसके पिता पंकज कुमार सिंह मजदूरी कर परिवार चलाते हैं और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे उसकी यह मांग पूरी नहीं कर पाए।
मुर्गा फार्म में लगाई फांसी
शनिवार रात निखिल गांव के पास बने एक मुर्गा फार्म में गया और गमछे से फांसी लगाकर जान दे दी। रविवार सुबह जब परिवार वालों को घटना की जानकारी मिली तो तुरंत उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
अचानक हुए इस हादसे से घर में कोहराम मच गया। मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस घटना से शोक की लहर है। लोग हैरान हैं कि एक मोबाइल फोन की चाहत ने किशोर को इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
मानसी थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल परिवार को ढांढस बंधाने का प्रयास किया जा रहा है।