दलित युवक को किया अगवा, फिर रास्ते में पीटा और पिलाया पेशाब, तीन आरोपी गिरफ्तार,
मंत्री ने अस्पताल पहुंचकर पूछा हाल
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां एक दलित युवक को अगवा कर बेरहमी से पीटा गया और कथित तौर पर उसे पेशाब पिलाया गया। यह घटना 20 अक्टूबर की दोपहर की बताई जा रही है। पीड़ित वर्तमान में जिला अस्पताल, भिंड में भर्ती है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है।
जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर ले गए आरोपी, रास्ते में की पिटाई ग्वालियर के दीनदयाल नगर में रहने वाले ज्ञान सिंह जाटव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि तीन लोग भिंड के सुरपुरा गांव के सोनू बरुआ, दतावली गांव के आलोक शर्मा और भिंड के छोटू उसके घर आए और जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर ले गए। रास्ते में उसके साथ पाइप से मारपीट की गई। फिर भिंड के सेमरपुरा मोड़ पर ले जाकर उसे पेशाब पिलाया गया। इसके बाद सुरपुरा गांव ले जाकर दोबारा हमला किया गया। जब गांव में भीड़ जमा हुई तो आरोपी वहां से फरार हो गए।
पुलिस ने तुरंत की कार्रवाई, सभी आरोपी गिरफ्तार पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी संजीव पाठक ने बताया कि पीड़ित ज्ञान सिंह जाटव ड्राइवरी का काम करता है और गाड़ी चलाने को लेकर आरोपियों से विवाद चल रहा था। इसी पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात हुई। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को राउंडअप कर लिया गया है और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अस्पताल में भर्ती पीड़ित से मिले मंत्री राकेश शुक्ला घटना की जानकारी मिलते ही नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला भिंड जिला अस्पताल पहुंचे और पीड़ित से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पीड़ित का इलाज चल रहा है, हालत सामान्य है और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मंत्री ने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि इलाज में किसी तरह की कमी न रहे।
कलेक्टर ने कहा - परिवार को मिलेगी पूरी मदद भिंड के कलेक्टर करोड़ी लाल मीणा ने बताया कि उन्होंने पीड़ित के पिता से बात की है और भरोसा दिलाया है कि पीड़ित को सभी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में सारे टेस्ट सही ढंग से हों, इसकी निगरानी खुद की जाएगी। वहीं, पुलिस को सख्ती से जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।