OLA–UBER को टक्कर देने आ रही है भारत टैक्सी…
ड्राइवरों को मिलेगा मालिकाना हक और फिक्स किराया
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Bharat Taxi launch: देश की पहली सरकारी सहकारी टैक्सी सेवा Bharat Taxi जल्द शुरू होने वाली है। यह सेवा प्राइवेट कैब्स की बढ़ती कीमतों, डायनामिक प्राइसिंग और ड्राइवरों की बदतमीजी से परेशान यात्रियों के लिए राहत की खबर है। पायलट प्रोजेक्ट नवंबर 2025 में दिल्ली से शुरू होगा, जिसमें 650 ड्राइवर शामिल होंगे और इसमें महिला सारथी भी होंगी। दिसंबर से इसे अन्य राज्यों में विस्तार दिया जाएगा।
भारत टैक्सी का मॉडल और संचालन भारत टैक्सी को सहकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन ने तैयार किया है। इसके संचालन में सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड जिम्मेदार होगा। यह सदस्यता आधारित मॉडल है, जिसमें ड्राइवरों के पास मालिकाना हक होगा। संचालन समिति के चेयरमैन जयेन मेहता (MD, Amul) और वाइस चेयरमैन रोहित गुप्ता (NCDC) हैं। ऐप नवंबर 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा और प्रारंभ में हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी में काम करेगा।
सेवा विस्तार की योजना
दिसंबर 2025 से मार्च 2026: राजकोट, मुंबई, पुणे
अप्रैल से दिसंबर 2026: लखनऊ, भोपाल, जयपुर
2027-28: 20 शहरों में विस्तार
2028-2030: जिला मुख्यालय और गांवों तक सेवा
यात्रियों को मिलने वाले फायदे
नियंत्रित किराया: डायनामिक, पीक, बारिश या मौसम के आधार पर बढ़ाई जाने वाली कीमतों से मुक्ति।
सुरक्षा: पुलिस थानों से इंटीग्रेशन, डिस्ट्रेस बटन, जिससे मुसीबत में तुरंत मदद।
महिला सारथी: पहले चरण में 100 महिलाएं, 2030 तक 15,000 महिला ड्राइवर्स।
भारत टैक्सी न केवल यात्रियों को सस्ती और सुरक्षित सेवा देगी, बल्कि ड्राइवरों को भी स्वामित्व और नियमित आय का अवसर देगी। यह मॉडल देश में सहकारी कॉर्पोरेटिटी के सफल उदाहरण की तरह काम करेगा और OLA-UBER को कड़ी चुनौती देगा।