पति से शारीरिक संबंध नहीं बने,
तो पत्नी ने 2 करोड़ रुपये का मांगा मुआवजा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Bengaluru News: बेंगलुरु के गोविंदराज इलाके में एक अनोखा विवाद सामने आया है। शादी के कुछ ही महीनों में पत्नी चंदना ने अपने पति प्रवीण से 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। आरोप है कि शादी के बाद और सुहागरात में प्रवीण ने यौन संबंध बनाने में असमर्थता दिखाई, जिसके कारण चंदना ने मुआवजे की मांग की। दूसरी तरफ पति ने पत्नी और उसके परिवार पर मारपीट और अपमान फैलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शादी और सुहागरात का विवाद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवीण और चंदना की शादी 5 मई को चिकमंगलुरु के तरिकेरे में हुई थी। शादी के बाद सुहागरात की रस्म निभाने में प्रवीण ने हिचकिचाहट दिखाई। चंदना ने प्रवीण से मेडिकल जांच कराने को कहा। डॉक्टर ने रिपोर्ट में प्रवीण को शारीरिक रूप से स्वस्थ बताया, लेकिन मानसिक तनाव के कारण कुछ समय आराम की सलाह दी।
आरोप-प्रत्यारोप और दबाव
पुलिस शिकायत में प्रवीण ने कहा कि न सिर्फ सुहागरात बल्कि शादी के बाद के हफ्तों में भी यौन संबंध नहीं बन पाए। इसके बावजूद चंदना ने प्रवीण पर दबाव बनाने की कोशिश की और झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि चंदना ने परिवार में प्रवीण के खिलाफ आपत्तिजनक बातें फैलाई और कई मौकों पर रिश्तेदार उनके घर आए, गाली-गलौज और मारपीट की।
2 करोड़ की संपत्ति की मांग और हिंसक घटनाएं 5 जून को 15-20 रिश्तेदार कथित तौर पर प्रवीण के घर पहुंचे और पंचायत के जरिए 2 करोड़ रुपये की संपत्ति चंदना के नाम करने की मांग की। प्रवीण ने मामला सुलझाने के लिए समय मांगा। 17 अगस्त को चंदना के परिवार के सदस्य जबरन उनके घर में घुस आए और मंदिर से लौटने पर प्रवीण पर हमला किया, जिससे उसे चोटें आई और संपत्ति को नुकसान पहुंचा।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
प्रवीण ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और मेडिकल रिपोर्ट उपलब्ध कराई है। प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने चंदना समेत उसके 10 रिश्तेदारों के खिलाफ FIR दर्ज कर पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।