बेंगलुरु की हाउसहेल्प ने छुट्टी मांगी कॉरपोरेट स्टाइल में, पढ़कर दंग रह गईं मार्केटिंग एनालिस्ट,
सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: देश का आईटी हब और स्टार्टअप कैपिटल कहे जाने वाले बेंगलुरु का कॉरपोरेट कल्चर अक्सर सुर्खियों में रहता है. यहां के लोग मजाकिया अंदाज में Peak Bengaluru moment शब्द का इस्तेमाल करते हैं, जब कोई घटना शहर की खास वर्किंग स्टाइल को दिखाती है. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब एक घरेलू सहायिका (हाउसहेल्प) ने अपनी मालकिन को छुट्टी के लिए ऐसा संदेश भेजा जो किसी कॉरपोरेट कर्मचारी के औपचारिक नोट जैसा लग रहा था. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देख हैरान भी हो रहे हैं.
प्रोफेशनल अंदाज में भेजा गया मैसेज
यह वाकया मार्केटिंग एनालिस्ट सिमरन एम. भम्बानी के साथ हुआ. उन्होंने बताया कि सुबह करीब 6:51 बजे उनकी हाउसहेल्प ने उन्हें छुट्टी के लिए मैसेज भेजा. इसमें लिखा था- I won’t be able to come today because I have got hurt in leg and it’s swollen and I’m not able to walk. यानी वह चोट और सूजन की वजह से काम पर नहीं आ पाएंगी. यह संदेश देखकर सिमरन भी चौंक गईं. उन्होंने उसका स्क्रीनशॉट लेकर LinkedIn पर शेयर किया और कैप्शन में लिखा- “Peak Bengaluru moment: My househelp takes sick leave more professionally than half the people I’ve worked with. Professionalism: 100/100.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
सिमरन का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया. LinkedIn पर अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग इस पोस्ट को देख चुके हैं और इस पर 150 से ज्यादा कमेंट्स आ चुके हैं. दिलचस्प बात यह भी सामने आई कि यह मैसेज हाउसहेल्प की 10 साल की बेटी ने लिखा था.
यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं
इस पोस्ट पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा North India maids don’t inform, they just don’t come. जबकि एक अन्य यूजर ने कहा- “मैं खुद ऑफिस में छुट्टी लेने के लिए इतना औपचारिक नोटिस नहीं लिखता. वहीं, एक यूजर ने तो यह भी बताया कि उनका कैब ड्राइवर राइड के लिए उन्हें कैलेंडर इनवाइट भेजता है.