ट्रॉफी चोर मोहसिन नकवी से भिड़ने को तैयार BCCI… दुबई में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा,
एशिया कप पर मचेगा बवाल
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्डों के बीच एशिया कप ट्रॉफी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) प्रमुख मोहसिन नकवी अब भी इस बात पर अड़े हैं कि वे व्यक्तिगत रूप से भारत को एशिया कप की ट्रॉफी सौंपेंगे। वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि अब यह मामला आईसीसी (ICC) की अगली बैठक में जोर-शोर से उठाया जाएगा। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्डों के बीच तनाव का यह नया अध्याय अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ा मुद्दा बन चुका है।
नकवी का दो टूक जवाब बीसीसीआई और अन्य सदस्य देशों को भेजे गए जवाब में मोहसिन नकवी ने कहा है कि 10 नवंबर को दुबई में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां एसीसी (ACC) ट्रॉफी भारतीय टीम या बीसीसीआई के प्रतिनिधि को सौंपी जाएगी। नकवी ने लिखा, “एसीसी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट टीम की है और जब तक बीसीसीआई का कोई अधिकारी या खिलाड़ी आकर इसे प्राप्त नहीं करता, तब तक यह ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय में सुरक्षित रहेगी।” उन्होंने कहा कि क्रिकेट की स्थापित परंपराओं से पीछे नहीं हटना चाहिए और इस खेल की भावना को कमजोर करने वाली कोई मिसाल नहीं बननी चाहिए।
बीसीसीआई और अन्य बोर्ड भी नाराज नकवी का यह जवाब तब आया जब बीसीसीआई ने एसीसी को पत्र लिखकर ट्रॉफी विवाद पर आपत्ति जताई थी। अफगानिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी इस मामले में भारत का समर्थन किया है। यह प्रतिक्रिया साफ तौर पर दिखाती है कि बीसीसीआई और पीसीबी के बीच अविश्वास और तनाव अब चरम पर है। नकवी ने अपने जवाब में कहा कि बीसीसीआई के पत्र का मकसद कुछ चरमपंथी समूहों को खुश करना है और एसीसी को तुच्छ राजनीति में नहीं पड़ना चाहिए।
ट्रॉफी वितरण में 40 मिनट की देरी नकवी ने आगे बताया कि जब एशिया कप का पुरस्कार वितरण समारोह शुरू होने वाला था, तब बीसीसीआई के प्रतिनिधियों ने अचानक बताया कि भारतीय टीम ट्रॉफी नहीं लेगी। उन्होंने दावा किया कि इस वजह से मंच पर मौजूद अतिथियों को करीब 40 मिनट इंतजार करना पड़ा। नकवी ने कहा कि इस दौरान उन्होंने कोशिश की कि समारोह की प्रतिष्ठा और खेल भावना बनी रहे, लेकिन प्रयास असफल रहे।
आईसीसी बैठक में भिड़ंत तय सूत्रों के मुताबिक, पीसीबी का कानूनी विभाग अब एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है, ताकि अगर आईसीसी बोर्ड मीटिंग में बीसीसीआई नकवी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाए, तो उसका कानूनी जवाब दिया जा सके। वहीं, बीसीसीआई भी इस मुद्दे को अगली आईसीसी बैठक में जोरदार तरीके से उठाने की तैयारी में है। ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में भारत-पाक क्रिकेट संबंधों में यह विवाद एक और नया तनाव जोड़ सकता है।