ढाका में बड़ा विमान हादसा: F-7 ट्रेनिंग जेट स्कूल से टकराया,
19 की मौत, 100 से अधिक घायल
5 days ago
Written By: NEWS DESK
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक भयानक विमान हादसा हो गया। बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण जेट F-7 BGI उत्तरा इलाके के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से जा टकराया। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें कई बच्चे और शिक्षक शामिल हैं।
कहां हुई घटना?
दरअसल यह हादसा उत्तरी ढाका के उत्तरा इलाके में हुआ, जहां माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज स्थित है। दोपहर 1:06 बजे (स्थानीय समय) उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह प्रशिक्षण विमान स्कूल की इमारत से जा टकराया, जिससे इलाके में हड़कंप और चीख-पुकार मच गई।
धुएं का गुबार और राहत कार्य
विमान क्रैश होने के बाद आसमान में धुएं का विशाल गुबार उठता देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दृश्य बेहद भयावह था। अग्निशमन विभाग की आठ टीमें और सेना के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। 50 से अधिक झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बांग्लादेशी सेना का बयान
सेना के जनसंपर्क विभाग ने पुष्टि की है कि यह एक F-7 BGI प्रशिक्षण विमान था, जो नियमित अभ्यास उड़ान पर था। दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की प्रतिक्रिया
वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, "यह घटना वायुसेना और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस घटना को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराएं।"
जांच जारी
वहीं सरकारी एजेंसियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। बांग्लादेश वायुसेना, फायर सर्विस, और पुलिस संयुक्त रूप से बचाव और पुनःस्थापन अभियान में जुटे हैं।