भारत दौरे के बीच ऑस्ट्रेलिया में बड़े बदलाव, इस विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी,
9 खिलाड़ियों की एंट्री-एग्जिट से हिला टीम बैलेंस
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Ind vs Aus: भारत के खिलाफ जारी सीरीज के बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने बड़ा फैसला लेते हुए वनडे और टी20 दोनों टीमों में कई बदलाव किए हैं। ये बदलाव न सिर्फ आखिरी वनडे के लिए बल्कि 29 अक्टूबर से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी किए गए हैं। कुल मिलाकर 9 खिलाड़ियों पर असर डालने वाले इन बदलावों से टीम का संतुलन भी नया रूप लेने वाला है। सबसे बड़ी खबर ग्लेन मैक्सवेल की वापसी को लेकर है, जो इंजरी से उबरकर फिर मैदान पर लौटने जा रहे हैं।
इंजरी से उबरकर लौटे ग्लेन मैक्सवेल ग्लेन मैक्सवेल की वापसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए राहत की खबर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले नेट प्रैक्टिस के दौरान उनकी कलाई फ्रैक्चर हो गई थी, जिसके बाद से वो क्रिकेट से दूर थे। लेकिन अब उन्होंने फिटनेस हासिल कर ली है और भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि वो पहले दो टी20 मैचों में नहीं खेलेंगे, लेकिन तीसरे, चौथे और पांचवें टी20 में टीम का हिस्सा रहेंगे।
टी20 टीम में नए चेहरे और बाहर हुए खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में कुल छह खिलाड़ियों को लेकर अपडेट आया है। तेज गेंदबाज बेन ड्वारशुइस को चौथे और पांचवें टी20 के लिए टीम में शामिल किया गया है। वहीं 20 साल के युवा तेज गेंदबाज महली बियर्डमैन को तीसरे, चौथे और पांचवें टी20 में मौका दिया गया है। युवा विकेटकीपर जोश फिलिप को पूरे पांचों मैचों के लिए टीम में जगह मिली है। दूसरी ओर, जॉश हेजलवुड पहले दो टी20 के बाद टीम से बाहर हो जाएंगे, जबकि शॉन एबट पहले तीन टी20 के बाद टीम से विदा लेंगे। इन बदलावों से साफ है कि ऑस्ट्रेलिया नए खिलाड़ियों को परखना चाहता है ताकि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां मजबूत की जा सकें।
वनडे टीम में भी बदलाव, लाबुशेन बाहर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 25 अक्टूबर को होने वाले आखिरी वनडे के लिए भी टीम में बदलाव किए हैं। जैक एडवर्ड्स और मैट कुन्हेमन की टीम में वापसी हुई है, जबकि मार्नस लाबुशेन को तीसरे वनडे से बाहर कर दिया गया है। इन बदलावों के साथ ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया है कि वो खिलाड़ियों की फिटनेस और फॉर्म को ध्यान में रखते हुए हर मैच में संतुलन बनाना चाहता है।