भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित, कमिंस-मैक्सवेल बाहर…
ये ऑलराउंडर बना कप्तान
21 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Australia announces ODI squad for India series: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी। इस बार टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। कप्तान पैट कमिंस अभी भी अपनी पीठ की चोट से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं, इसलिए उनकी जगह ऑलराउंडर मिचेल मार्श को वनडे टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, टीम के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर रखा गया है।
कमिंस और मैक्सवेल नहीं होंगे टीम का हिस्सा ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट ने पुष्टि की है कि पैट कमिंस को आराम दिया गया है ताकि वह पूरी तरह फिट होकर आगामी सीरीजों के लिए वापसी कर सकें। दूसरी ओर, ग्लेन मैक्सवेल अपनी कलाई की फ्रैक्चर से अभी पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं, इसी कारण उन्हें वनडे और टी20 दोनों टीमों से बाहर कर दिया गया है। माना जा रहा है कि वह अपनी वापसी बिग बैश लीग (BBL) से करेंगे।
मार्नस लाबुशेन का खराब फॉर्म बना कारण मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को उनकी लगातार खराब फॉर्म के चलते बाहर किया गया है। हाल के मैचों में वे रन बनाने में नाकाम रहे थे। टीम मैनेजमेंट ने इस बार युवा खिलाड़ियों को मौका देने का फैसला किया है।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, कूपर कॉनॉली, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिचेल ओवेन, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।
आउट: आरोन हार्डी, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन
कैमरन ग्रीन की वापसी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन चोट के बाद वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शेफील्ड शील्ड मैच में चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए एक विकेट लिया। हालांकि, उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है क्योंकि वे एशेज की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम (पहले दो मैच) मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन द्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।