कानपुर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की बिगड़ी तबीयत,
एक को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
23 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कानपुर में भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। टीम के चार खिलाड़ियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक सभी खिलाड़ियों को पेट में दर्द और संक्रमण की शिकायत हुई थी। इनमें से तीन खिलाड़ियों की हालत जांच के बाद सामान्य बताई गई और उन्हें छुट्टी दे दी गई, लेकिन तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें भर्ती करना पड़ा। हालांकि, अब उनकी स्थिति में सुधार है और उन्हें वापस होटल भेज दिया गया है।
होटल के खाने पर शक खबर है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कानपुर के एक बड़े होटल में ठहरे हुए थे और होटल के खाने को ही तबीयत बिगड़ने की वजह माना जा रहा है। हालांकि, अस्पताल में जांच के बाद तीन खिलाड़ियों की रिपोर्ट सामान्य आई। सिर्फ थॉर्नटन में गंभीर संक्रमण पाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत में अब सुधार हो रहा है, लेकिन मैदान पर वापसी का समय तय करना मुश्किल है।
पहले से ही थी दिक्कत मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, थॉर्नटन को कानपुर पहुंचने से पहले से ही पेट से जुड़ी परेशानी थी। लेकिन शहर पहुंचने के बाद उनकी स्थिति बिगड़ गई। इस घटना को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों की डाइट में बदलाव किया है और स्थानीय खाने-पानी से परहेज करने की सलाह दी है। बीमार पड़े खिलाड़ी पहले वनडे मैच का हिस्सा भी थे।
जांच में क्या निकला खाद्य विभाग ने होटल के खाने के नमूने लेकर जांच की, लेकिन उनमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली। होटल मैनेजमेंट का कहना है कि खिलाड़ियों की तबीयत खाने की वजह से खराब नहीं हुई, बल्कि मौसम में बदलाव के कारण यह समस्या आई होगी।
BCCI का बयान BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि जिस होटल में खिलाड़ी ठहरे हैं, वह शहर का प्रतिष्ठित होटल है। अगर खाने में कोई दिक्कत होती तो सभी खिलाड़ियों पर असर पड़ता। उन्होंने कहा कि फिलहाल जांच जारी है और सही कारण जल्द सामने आ जाएगा।