अटल पेंशन योजना में बड़ा बदलाव,
अब रजिस्ट्रेशन के लिए ये नया नियम है लागू
20 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Atal Pension Yojana New Rules: भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना (APY) में पंजीकरण प्रक्रिया को और सरल और सुरक्षित बनाने के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं। डाक विभाग ने 1 अक्टूबर, 2025 से पुराने APY फॉर्म को अमान्य घोषित कर दिया है। अब इस योजना में नए पंजीकरण के लिए केवल नया संशोधित फॉर्म ही स्वीकार किया जाएगा। इस कदम का मकसद पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) के दिशा-निर्देशों के अनुसार योजना को और व्यवस्थित बनाना और देश के असंगठित क्षेत्र के कामगारों को बेहतर पेंशन सुविधाएं देना है।
क्या है अटल पेंशन योजना अटल पेंशन योजना भारत सरकार की एक सामाजिक सुरक्षा योजना है, जो विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए बनाई गई है। इसमें 18 से 40 वर्ष तक के भारतीय नागरिक शामिल हो सकते हैं। इस योजना के तहत सदस्य 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर मासिक पेंशन प्राप्त करते हैं। पेंशन की रकम 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक हो सकती है, जो सदस्य के नियमित योगदान पर निर्भर करती है। इसका मुख्य उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।
नए नियमों के तहत बदलाव अब नए APY पंजीकरण केवल संशोधित फॉर्म के माध्यम से ही किया जा सकेगा। नए फॉर्म में FATCA/CRS (विदेशी कराधान संबंधी) घोषणा अनिवार्य कर दी गई है, जिससे आवेदनकर्ता की विदेशी नागरिकता की जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा, नए खाते केवल डाकघर के माध्यम से खोले जाएंगे क्योंकि ये खाते डाक बचत खातों से जुड़े होते हैं। 30 सितंबर 2025 के बाद पुराने फॉर्म से कोई नया पंजीकरण स्वीकार नहीं होगा।
पंजीकरण के लिए योग्यताएं
उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए
बैंक या डाकघर में बचत खाता होना जरूरी
आवेदनकर्ता टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए
रजिस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य
डाकघरों और बैंक शाखाओं को निर्देश डाक विभाग ने देशभर के डाकघरों को निर्देश दिए हैं कि वे केवल नए APY फॉर्म का उपयोग करें और जनता को इसके बारे में जागरूक करें। सभी शाखाओं में नोटिस बोर्ड पर यह बदलाव प्रकाशित किया जाएगा ताकि हर कोई इस नए नियम से अवगत हो सके।