टीवी पर फूट पड़ा शोएब अख्तर का गुस्सा, पाकिस्तान टीम की खोली पोल...
कहा-गेंदबाजी लायक ही नहीं थी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Asia Cup Super 4: एशिया कप सुपर 4 में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराकर अपनी ताकत फिर साबित कर दी। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साहिबजादा फरहान की शानदार फिफ्टी की मदद से 5 विकेट पर 171 रन बनाए। लेकिन यह स्कोर भारतीय बल्लेबाजों के सामने बिल्कुल छोटा साबित हुआ। ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत कर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दोनों ने मिलकर 105 रन की साझेदारी की और भारत ने 18.5 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अभिषेक-गिल की जोड़ी ने तोड़ी पाकिस्तान की कमर भारत की जीत की नींव रखी युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रन जोड़े। अभिषेक ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए तेज रन बनाए और गिल ने भी उनका शानदार साथ दिया। हालांकि बीच में कुछ विकेट गिरे, लेकिन पाकिस्तान की गेंदबाजी इतनी कमजोर रही कि भारत ने मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।
शोएब अख्तर ने अपनी टीम को लताड़ा बता दें कि मैच के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम को बुरी तरह फटकार लगाई। एक टीवी शो पर बोलते हुए उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान की टीम 200 रन भी बना लेती तो भी यह गेंदबाजी उन्हें बचा नहीं पाती। अख्तर ने गेंदबाजी क्रम की जमकर आलोचना की और कहा कि मेन बॉलर अबरार की जगह पार्ट टाइम गेंदबाज सैम अयूब से ओवर करवाना बड़ी गलती थी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब फहीम से गेंदबाजी करानी थी तो नई बॉल से क्यों नहीं करवाई गई।
भारत के बल्लेबाजों की चर्चा और कमजोर कड़ी अख्तर ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारत का कोई विकेट नहीं लिया, बल्कि भारतीय बल्लेबाज अपनी गलतियों से आउट हुए। उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि सूर्यकुमार यादव ने गलत शॉट खेला और विकेट गंवाया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अभिषेक शर्मा थोड़ी देर और टिके रहते तो मैच 5 ओवर पहले ही खत्म हो जाता। वहीं, उन्होंने भारत की टीम को संतुलित बताते हुए कहा कि अगर केएल राहुल इस मैच में होते तो गेंदबाजों पर और कहर बरपाते। उन्होंने संजू सैमसन को भारत की कमजोर कड़ी बताया और कहा कि उनकी जगह केएल राहुल को टीम में होना चाहिए था।