पाकिस्तान की हरकतों पर गिल ने दिया करारा जवाब,
फैन्स बोले- यही है असली क्लास
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Asia Cup 2025: रविवार को एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। यह लगातार दूसरी बार था जब टूर्नामेंट में पाकिस्तान को टीम इंडिया ने एकतरफा मात दी। पाकिस्तान ने खिलाड़ियों को उकसाने और माहौल बिगाड़ने की भरपूर कोशिश की, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने बल्ले से ऐसा जवाब दिया कि पूरा मैच भारत के नाम हो गया। दुबई के मैदान पर दर्शकों ने भारत की 6 विकेट की ऐतिहासिक जीत देखी।
पाकिस्तान की कोशिशें और टीम इंडिया का जवाब
मैच के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ बाउंड्री के पास फील्डिंग करते समय भारतीय खिलाड़ियों को उकसाने वाले इशारे करते नजर आए। यही नहीं, रऊफ का अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल से झगड़ा भी हुआ। लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने किसी बहस या झगड़े में फंसने के बजाय बल्ले से जवाब दिया। गिल ने मैच के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा खेल बोलता है, शब्द नहीं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने मैच की कुछ तस्वीरें भी साझा कीं।
अभिषेक और गिल की ताबड़तोड़ साझेदारी
भारत को लक्ष्य मिला था 172 रन का। जवाब में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान की जीत की उम्मीदें तोड़ दीं। गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए जबकि अभिषेक ने महज 39 गेंदों में 74 रन ठोक डाले। उनकी आतिशी पारी के कारण भारत ने 18.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। मैच के बाद अभिषेक शर्मा ने भी साफ कहा कि पाकिस्तान का बवाल उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा, आज जिस तरह से वे बिना किसी कारण हमारे पास आ रहे थे, मुझे यह अच्छा नहीं लगा। इसलिए मैंने उनके खिलाफ जाने का फैसला किया और टीम के लिए रन बनाने पर ध्यान दिया।
आगे का सफर और फाइनल की राह
एशिया कप सुपर-4 में पाकिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 24 सितंबर को बांग्लादेश से होगा। इसके बाद 26 सितंबर को भारत का सामना श्रीलंका से होगा। सुपर-4 के बाद अंक तालिका की टॉप-2 टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी। भारत की लगातार दूसरी जीत ने फाइनल की राह काफी आसान कर दी है।