ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में बड़ा खुलासा: IAS-IPS जोड़े और AAP विधायक साले के खिलाफ FIR,
बना था पावर ग्रुप
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
ASI संदीप लाठर आत्महत्या मामले में अब नया मोड़ सामने आया है। इस केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, इसके तार अब राजनीतिक गलियारों तक जा पहुंचे हैं। पुलिस ने इस मामले में कुल 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनमें IPS पूरन कुमार की पत्नी, जो खुद एक IAS अधिकारी हैं, और उनके साले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमित रतन का भी नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि ये सभी एक प्रभावशाली ‘ग्रुप’ के रूप में काम करते थे, जो अपने पद और पहचान का इस्तेमाल दबाव बनाने के लिए करता था।
IAS-IPS और विधायक का ‘ग्रुप’ लाठर पर डाल रहा था दबाव मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, IPS पूरन कुमार, उनकी IAS पत्नी अमनीत और बठिंडा देहात से AAP विधायक अमित रतन का एक ग्रुप था। आरोप है कि ये तीनों मिलकर लोगों को डराते-धमकाते थे और अपने पद का दुरुपयोग करते थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यही ग्रुप ASI संदीप लाठर पर भी दबाव बना रहा था, जिससे वह मानसिक तनाव में थे। मामले की जांच कर रही SIT इन तीनों से पूछताछ कर सकती है।
विधायक अमित रतन पर पहले भी लगे हैं भ्रष्टाचार के आरोप रिपोर्ट के अनुसार, विधायक अमित रतन के खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग चुके हैं। फरवरी 2023 में बठिंडा के घुद्दा गांव की सरपंच सीमा रानी ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। आरोप था कि रतन ने गांव के विकास फंड से 4 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। सरपंच ने इस शिकायत की जानकारी विजिलेंस विभाग को दी, जिसके बाद सर्किट हाउस में विधायक के PA को पैसे लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस दौरान विधायक अमित रतन मौके से भाग निकले थे, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया।
सबूतों से घिरे विधायक, भागते हुए कैद हुई तस्वीर सीमा रानी के पति प्रितपाल ने विजिलेंस को वह ऑडियो रिकॉर्डिंग सौंपी थी, जिसमें पैसे मांगने की बात साफ सुनी जा सकती थी। CFSL लैब की जांच में यह पुष्टि हुई कि आवाज विधायक अमित रतन की ही है। इतना ही नहीं, सर्किट हाउस से विधायक के भागने की तस्वीर भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। यह मामला अब भी जिला अदालत में लंबित है, हालांकि विधायक के वकील ने हाईकोर्ट से स्टे ले रखा है। प्रितपाल का कहना है कि अमित रतन अपनी IAS बहन और IPS जीजा के प्रभाव का इस्तेमाल करके लोगों को डराते-धमकाते हैं। ASI संदीप लाठर के सुसाइड केस में अब जांच एजेंसियां इन सभी आरोपों की गहराई से पड़ताल कर रही हैं, जिससे इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।