iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी,
इस महीने लॉन्च होगा iPhone 17, जानें खास फीचर्स और कीमत
1 months ago
Written By: ANIKET PRAJAPATI
टेक दिग्गज ऐप्पल (Apple) हर साल की तरह इस बार भी अपनी नई iPhone सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बार सबकी नजरें iPhone 17 लाइनअप पर टिकी हुई हैं। लॉन्च डेट, डिजाइन और कैमरा फीचर्स को लेकर कई रिपोर्ट्स और लीक सामने आ चुके हैं। हाल ही में Apple TV ऐप पर कंपनी ने गलती से इवेंट इनवाइट पोस्ट कर दिया था, जिसमें लॉन्च की तारीख का जिक्र था। हालांकि थोड़ी देर बाद कंपनी ने उस पोस्ट को हटा दिया।
कब होगा iPhone 17 लॉन्च?
लीक्ड इनवाइट के मुताबिक, Apple अपने नए iPhone 17 सीरीज को 9 सितंबर 2025 को लॉन्च कर सकती है। आमतौर पर Apple अगस्त के अंत तक लॉन्च इवेंट की घोषणा करता है, ऐसे में इस बार की लीक को कंपनी की गलती भी माना जा रहा है या फिर यह एक सोची-समझी मार्केटिंग रणनीति हो सकती है। हालांकि, अब तक कंपनी की तरफ से लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कितने मॉडल होंगे लॉन्च?
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार Apple चार नए iPhone मॉडल्स पेश कर सकती है।
iPhone 17
iPhone 17 Air
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro Max
इसके अलावा, इस इवेंट में Apple Watch का नया वर्जन और अगली जेनरेशन AirPods भी लॉन्च होने की संभावना है।
iPhone 17 Air लेगा Plus मॉडल की जगह
इस बार Apple अपनी लाइनअप से Plus मॉडल को हटाने वाली है। उसकी जगह कंपनी सबसे पतला iPhone लॉन्च करेगी, जिसका नाम होगा iPhone 17 Air। माना जा रहा है कि इसकी कीमत प्लस मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।
iPhone 17 की संभावित कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 की शुरुआती कीमत लगभग ₹94,900 हो सकती है। हालांकि Pro और Pro Max मॉडल्स की कीमत इससे काफी ज्यादा होने की उम्मीद है।