Apple ने इंडिया में किया रिकॉर्ड तोड़ बिक्री,
एक साल में बेचा 8 लाख करोड़ का माल
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Apple India sales record: दिवाली अभी कुछ दूर है, लेकिन एप्पल के लिए भारत में जश्न महीनों पहले ही शुरू हो चुका था। अब इसके पटाखे सेल्स के आंकड़ों के रूप में फूटे हैं। अमेरिकन टेक कंपनी एप्पल ने भारत में वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री की है। iPhone से लेकर MacBook तक, भारतीय ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। कंपनी की रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने भारत में पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 9 बिलियन डॉलर (करीब 8 लाख करोड़ रुपये से थोड़ा कम) का सामान बेचा है। यह बिक्री पिछले साल की तुलना में 13 प्रतिशत ज्यादा है।
iPhone की सबसे ज्यादा बिक्री
रिपोर्ट में बताया गया कि कुल बिक्री में सबसे बड़ा हिस्सा iPhone का रहा। हर ई-कॉमर्स सेल में iPhone टॉप सेलिंग प्रोडक्ट बना रहता है। आसान ईएमआई और डिस्काउंट ऑफर्स की वजह से भारतीय ग्राहक बड़े उत्साह से इसे खरीद रहे हैं। कई बार तो बेस मॉडल का दाम अमेरिका से भी कम हो जाता है। यही कारण है कि भारत अब एप्पल के लिए सबसे बड़े बाजारों में शामिल हो गया है।
MacBook ने भी जमाया रंग
iPhone के अलावा MacBook की बिक्री भी मजबूत रही। यह डिवाइस विंडोज लैपटॉप की तुलना में महंगा है, लेकिन इसके बावजूद लोगों ने इसे खूब खरीदा। कंपनी के लिए यह एक सकारात्मक संकेत है कि भारत में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की भी अच्छी खासी मांग है।
इंडिया में स्टोर और प्रोडक्शन दोनों बढ़े
भारत में बढ़ती बिक्री के चलते एप्पल अपना नेटवर्क तेजी से फैला रहा है। हाल ही में कंपनी ने बेंगलुरु (Apple Hebbal) और पुणे (Apple Koregaon Park) में नए स्टोर खोले हैं। इससे पहले 2023 में मुंबई और दिल्ली में भी एप्पल स्टोर खोले गए थे। आने वाले समय में कंपनी नोएडा और मुंबई में और स्टोर खोलने की तैयारी में है। केवल बिक्री ही नहीं, बल्कि प्रोडक्शन के मामले में भी भारत एप्पल का बड़ा केंद्र बन चुका है। इस समय भारत में एप्पल के पार्टनर्स के साथ 5 फैक्ट्रियां iPhone बना रही हैं। आज दुनिया में बिकने वाले हर पांच में से एक iPhone भारत में बना है। इसका मकसद चीन पर निर्भरता को कम करना है।